जयपुर.प्रदेश में इस साल के आखिरी में विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में बीजेपी चौतरफा गहलोत सरकार का घेराव करने में जुटी हुई है. एकतरफ बीजेपी की ओर से चलाए जा रहे " नहीं सहेगा राजस्थान " अभियान के तहत अलग-अलग जगह पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. वहीं, आज बुधवार को बीजेपी महिला मोर्चा ने भी प्रदेश भर में कांग्रेस विधायकों के आवास का घेराव कर थाली नाद प्रदर्शन किया. इसी कड़ी में जयपुर में महिला मोर्चा की अध्यक्ष रक्षा भंडारी के नेतृत्व में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के बंगले के बाहर प्रदर्शन किया.
थाली नाद प्रदर्शन :बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रक्षा भंडारी ने कहा कि प्रदेश में जिस तरह से आए दिन महिलाओं के साथ दुष्कर्म और हिंसा की घटनाएं हो रही है. वे यह सब यह बताने के लिए काफी है कि राज्य सरकार प्रदेश की आधी आबादी को सुरक्षा देने में पूरी तरीके से नाकाम रही है. रक्षा ने कहा कि राजस्थान पुलिस के आंकड़े बताते हैं कि हर दिन 17 से 18 महिलाओं और बच्चियों के साथ में दुष्कर्म की घटनाएं हो रही हैं. राजस्थान मासूम बच्चियों से दुष्कर्म की घटनाओं से शर्मसार हो रहा है, लेकिन सरकार को कोई चिंता नहीं है. प्रदेश की कानून व्यवस्था को संभालने में यह सरकार पूरी तरीके से नाकाम रही है. इस कुशासन और जंगलराज के खिलाफ बीजेपी महिला मोर्चा आज और कल कांग्रेस के तमाम विधायकों के घरों पर थाली नाथ प्रदर्शन करेगा. महिला मोर्चा की ओर से थाली बजाकर सरकार को सत्ता से बाहर निकालने के लिए आह्वान होगा. उन्होंने ने कहा कि अभी तो सिर्फ यह शुरुआत है, आने वाले दिनों में अलग अलग रणनीति के जरिए महिला मोर्चा प्रदेश की आधी आबादी की आवाज बुलंद कर सड़कों पर इस सरकार से जवाब मांगेगा.
कांग्रेस सरकार का फेल कार्ड :बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष जयश्री गर्ग ने कहा कि जिस तरह का प्रदेश में कानून व्यवस्था है, उसके चलते आज महिलाएं और बच्चियां घर से बाहर निकलने से डरने लगी है. इस सरकार ने अपने साढ़े 4 साल के शासन में सिर्फ जंगलराज दिया है, लेकिन अब वक्त आ गया है कि सरकार की विदाई का और इस कार्य में महिला मोर्चा अपनी भूमिका निभाएगा. मोर्चे की प्रदेश मंत्री दीपा नाथावत ने कहा कि जिस तरह से प्रदेश में सरकार कानून व्यवस्था के नाम पर फेल हुई है, उसका रिपोर्ट कार्ड तैयार करके बीजेपी की ओर से प्रदेश भर में कांग्रेस सरकार का फेल कार्ड बांटे जा रहे हैं. आज इस थाली नाद प्रदर्शन में सरकार की नाकामी का यह फेल कार्ड महिला मोर्चा भी लेकर आया है, जिसमें प्रशासन, कानून व्यवस्था, भ्रष्टाचार मुक्त शासन, युवाओं को रोजगार, महिला सुरक्षा, किसान सम्मान, दलित आदिवासियों का स्वाभिमान, हिंदुओं की आस्था का सम्मान जैसे मुद्दों पर जो सरकार फेल हुई है उसको आइना दिखा रहे हैं.