राजस्थान

rajasthan

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 21, 2023, 7:05 AM IST

Updated : Nov 21, 2023, 7:25 AM IST

ETV Bharat / state

PM Modi Road Show : जानिए जयपुर में कहां नो पार्किंग और नो व्हीकल जोन, कहां-कहां होगा ट्रैफिक डायवर्ट

Rajasthan Election 2023, राजस्थान के चुनावी रण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को जयपुर में रोड शो करेंगे. इसके चलते यातायात पुलिस ने रोड मैप तैयार किया है. इसके तहत दोपहर 3 बजे से परकोटे में वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी रहेगी.

PM Modi Road Show
PM Modi Road Show

एडिशनल पुलिस कमिश्नर, ट्रैफिक एंड एडमिनिस्ट्रेशन ने क्या कहा, सुनिए...

जयपुर. राजस्थान के चुनावी रण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मंगलवार को राजधानी जयपुर में रोड शो होने जा रहा है. जिसको लेकर जयपुर ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक रोड मैप तैयार किया है. जिसके अनुसार, परकोटे के अंदर जौहरी बाजार, हवामहल बाजार, रामगंज बाजार, त्रिपोलिया बाजार, चौड़ा रास्ता, किशनपोल बाजार, बापू बाजार, नेहरू बाजार और अन्य मुख्य मार्गों पर नो-व्हीकल जोन रहेगा. दोपहर 3 बजे से परकोटे में वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा. साथ ही 3 बजे से ही तमाम समानांतर मार्गों पर ट्रैफिक को डायवर्ट किया जाएगा. इसके साथ ही परकोटे के प्रमुख बाजारों में वाहनों की पार्किंग भी निषेध रहेगी.

पूरे रूट पर तैनात होंगे पुलिसकर्मी-कमांडो : जयपुर के अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर राहुल प्रकाश के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो के दौरान सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं. हजारों की संख्या में पुलिस कमांडो, पुलिसकर्मी व एसपीजी की टीम रोड शो के पूरे रूट पर तैनात रहेगी. इसके साथ ही तमाम ऊंची इमारतों पर स्नाइपर व सशस्त्र बल के कमांडो को तैनात किया जाएगा.

पढ़ें :हाड़ौती की 17 सीटों को साधने आज आएंगे PM मोदी, बारां और कोटा में करेंगे जनसभा

सीसीटीवी कैमरों से होगी निगरानी : इसके साथ ही अभय कमांड सेंटर से सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से भी पूरे रूट पर निगरानी रखी जाएगी. परकोट में चलने वाले ट्रैफिक को गलता गेट चौराहा से दिल्ली रोड, रामगढ़ मोड़ से धोबी घाट, ब्रह्मपुरी बस स्टैंड से माउंट रोड, चौगान चौराहा से 12 भाइयों के चौराहा, संजय सर्किल से संसार चंद्र रोड, पांच बत्ती से सेंट जेवियर चौराहा, अजमेरी गेट तिराहा से यादगार तिराहा, गणगौरी बाजार से सार्दुल सिंह की नाल, गुरुद्वारा मोड़ से गोविंद मार्ग, त्रिमूर्ति सर्किल से गोविंद मार्ग और पृथ्वीराज टी पॉइंट से पृथ्वीराज रोड पर डायवर्ट किया जाएगा.

कार्यक्रम में यातायात प्रबंधन

अजमेरी गेट से घाटगेट तक यातायात बंद : यातायात पुलिस की ओर से जारी एडवाइजरी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो के दौरान अजमेरी गेट से घाट गेट तक सभी प्रकार का यातायात बंद रहेगा. कार्यक्रम में आने वाले लोग निर्धारित पार्किंग स्थल पर अपने वाहन पार्क कर सकेंगे. परकोटे के प्रमुख बाजारों में पार्किंग निषेध रहेगी.

Last Updated : Nov 21, 2023, 7:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details