जयपुर. गुलाबी नगरी जयपुर में मानसून की दस्तक हो चुकी है. शहर में बारिश का दौर जारी है. कई जगह सड़कों पर निचले स्थानों पर पानी भर गया है. वहीं शहर में मौसम सुहाना हो गया है. वीकेंड पर यह बारिश पर्यटकों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है.
जयपुर में हुई मानसून की पहली बारिश...पर्यटकों के चेहरे खिले
जयपुर में बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया है. पर्यटकों के लिए वीकेंड पर हुई यह वर्षा प्रकृति का तोहफा है. वहीं मानसून की पहली बारिश के साथ ही नगर निगम और जेडीए की पोल भी लगातार खुलती नजर आ रही है.
राजस्थान में मानसून ने दस्तक दे दी है. शुक्रवार को राजधानी जयपुर में सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे. शहर में कई स्थानों पर सुबह से रुक- रुककर बारिश हो रही थी. वहीं शाम 5 बजे से लगातार बारिश का दौर जारी है. जिसके बाद से सड़कें तालाब के रूप में तब्दील हो चुकी है.
वहीं मानसून की पहली बारिश के साथ ही नगर निगम और जेडीए की पोल भी लगातार खुलती नजर आ रही है. बता दें कि 6 जुलाई को यानी आज से मानसून की बारिश के आसार मौसम विभाग ने दिए थे. मौसम विभाग की मानें तो विभाग ने अभी भी प्रदेश के कई क्षेत्रों में रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में राज्य के 22 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. राजस्थान के इन जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है.