जयपुर. आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए जिला निर्वाचन विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है. निर्वाचन विभाग ने प्रत्याशियों के खाने के मेन्यू से लेकर होटल बुकिंग की रेट तय कर दी है. इन खर्चों के आधार पर चुनाव का खर्च का ब्योरा तय किया जाएगा.
चाय से लेकर कचोरी, समोसा और वाहनों से लेकर होटल बुकिंग हेलीपैड तक की रेट निर्वाचन विभाग ने तय कर दी है. यह सभी खर्च चुनावी खर्च में जोड़ा जाएगा. हालांकि पिछले लोकसभा चुनाव के मुकाबले इस बार चुनावी खर्च की सीमा बढ़ाकर 70 लाख कर दी है.
राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की चर्चा के बाद अंतिम रेट तय की गई है. निर्वाचन विभाग ने प्रत्याशी की एक चाय की कीमत 5, कॉफी की 12 रुपये और समोसा की कीमत 12 रुपये तय किया है. इसी तरह गुलाब की माला की रेट 20 और गेंदे की माला के 10 और साफे के 100 रुपये तय किए गए हैं. इसके अलावा भी बहुत सारी वस्तुएं हैं जिनकी रेट चुनाव विभाग में तय कर दिए हैं. इन सब के आधार पर ही एक प्रत्याशी के खर्चे का हिसाब किताब तय किया जाएगा.
निर्वाचन विभाग ने की तय रेट ढाई गुना बढ़ी चुनावी खर्च की सीमा-
पिछले लोकसभा चुनाव में चुनाव के खर्च की सीमा 28 लाख रुपए थी, जो 2019 में बढ़कर 70 लाख कर दी गई है. इस तरह पिछले लोकसभा चुनाव के मुकाबले इस बार के चुनाव में प्रत्याशियों के लिए चुनावी खर्च ढाई गुना तक बढ़ा दिया गया है.
एक्सपेंडिचर ऑब्जर्वर करेंगें तय-
जगरूप सिंह यादव ने कहा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से बातचीत करके खाद्य सामग्रियों प्रचार और विज्ञापनों की रेट तय की गई है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने 70 लाख रुपये चुनाव खर्च तय किया है. उन्होंने कहा कि वाहन, खाने-पीने का आइटम आदि की रेट तय कर दी गई है. इस पर पयवेक्षक, ऑडिटर, टीम आदि नजर रखेंगी। इसकी वीडियो ग्राफी की जाएगी और एक्सपेंडिचर ऑब्जर्वर इसका खर्चा तय करेंगे. उन्होंने कहा कि चुनाव में खर्च विधि प्रावधानों के अनुसार ही करना चाहिए और यदि इसमें कोई अधिक खर्च करता है तो निर्वाचन आयोग की तरफ से अयोग्य घोषित किया जा सकता है.
खाने के सामान की रेट-
चाय - 5 रुपये प्रति नग
कॉफी - 12 रुपये प्रति नग
समोसा - 12 रुपये प्रति नग
कचोरी - 12 रुपये प्रति नग
जलेबी - 100रुपए किलो
खाना - 40 से 50 रुपये प्रति पैकेट
पानी का कैंपर -20 रुपये
नमकीन -120 रूपये किलो
बर्फी - 250 रुपये किलो
रसगुल्ला 160 रुपये किलो
गाजर का हलवा - 225 रुपये किलो
मूंग का हलवा - 225 रुपये किलो
दाल की पकौड़ी - 125 रुपये किलो
मूंगफली- 100 रुपए किलो
गजक तिल पट्टी - 100 से 150 रुपये किलो
छाछ लस्सी -10
गन्ना का रस - 10 रुपए
शरबत- 8 रूपये
मिल्क रोज - 12 रुपये
आइसक्रीम - 10 रुपये
अंगूर - 40 रुपये किलो
केला -20 रुपये किलो
सेव - 60 रुपये किलो
बर्फ की सिल्ली - 110 रुपए
वाहनों की दरें
हेलीपैड किराया - 10 हजार प्रति 24 घंटे के लिए
हेडिंग एंड सिक्योरिटी चार्ज - 2500 रुपये प्रति 24 घंटे के लिए
इसी तरह एसी और नॉन एसी कारों के लिए भी अलग अलग प्रतिदिन के हिसाब से रेट तय की गई है. बसों के लिए भी किराया तय कर दिया क्या है.
ऑटो रिक्शा-900 रुपये प्रतिदिन
साईकल रिक्शा- 400 रुपये प्रतिदिन
ई रिक्शा प्रतिदिन 900 रूपये प्रतिदिन
ड्राइविंग के लिए सैलरी 400 रुपये प्रति दिन और 7500 रुपये प
प्रतिदिन तय किए गए हैं. इसके अलावा कुर्सी से लेकर स्टेज तक की भी रेट निर्वाचन विभाग की तय कर दी है.
होटल की तय दरे-
बैंकट हॉल होटल नॉन स्टार- 13000 रुपये प्रतिदिन
बैंकट हॉल स्टार -12 हजार प्रतिदिन
होटल रूम नॉन एसी -500 रुपये प्रतिदिन
होटल रूम एसी -600 रुपये प्रतिदिन
डोम किराया -20 प्रति वर्ग फीट
मैरिज गार्डन -1000 मीटर तक का किराया 8 हजार और 1000 से अधिक मीटर की मैरिज गार्डन का किराया 15 हजार रुपये तय किया है.
निर्वाचन विभाग ने झंडे बैनर से लेकर कार्यालय खोलने और विज्ञापन शुल्क की दरें तय कर दी है.