राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चौमूं में शराब की दुकान का विरोध, आबकारी विभाग के खिलाफ जमकर की नारेबाजी - protest in chomu

जयपुर के चौमूं कस्बे में खुलने वाली नई शराब की दुकानों का विरोध शुरू हो गया है. पहले भी थाना मोड़ के पास खोली जा रही शराब की दुकान का लोगों ने विरोध किया तो आबकारी विभाग ने शराब की दुकान की लोकेशन बदल दी थई. अब फिर से रींगस रोड पर खोली जा रही शराब की दुकान का विरोध लोगों ने शुरू कर दिया है.

liquor store in chomu
चौमूं में शराब की दुकान का विरोध

By

Published : Apr 15, 2021, 6:43 AM IST

Updated : Apr 15, 2021, 7:04 AM IST

चौमूं. शहर के वार्ड नंबर 1 में शराब की दुकान खोली जा रही है. शहर के लोगों को शराब की दुकान खोलने की सूचना मिलने पर लोग लामबंद हो गए और दुकान के बाहर आबकारी विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी-प्रदर्शन किया.

पढ़ें :जयपुर: टावर लगाने के विरोध में आधी रात सड़क पर उतरे स्थानीय लोग

विरोध-प्रदर्शन में वार्ड की महिलाएं भी शामिल हो गईं. लोगों की भीड़ होने के बाद शराब ठेकेदार मौके से नदारद हो गया. प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने कहा कि दुकान के पास में ही कॉलेज है, जबकि कॉलेज के पास शराब की दुकान खोलना नियम विरूद्ध है. जब तक शराब की दुकान यहां से हटाई नहीं जाएगी, तब तक हमारा विरोध जारी रहेगा. स्थानीय लोगों ने कहा कि यदि यहां शराब की दुकान खुलती है तो बच्चों का और महिलाओं का आना-जाना मुश्किल हो जाएगा. शराबी यहां अक्सर उत्पात मचाएंगे.

Last Updated : Apr 15, 2021, 7:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details