जयपुर. राजस्थान की जयपुर मंडी में खाद्य तेलों में तेजी रहने से सोमवार को सरसों की कीमतों में उछाल देखने को मिला, जबकि अन्य जिंसों के भाव (PRICES OF FRUITS GRAINS PULSE) स्थिर रहे. कांडला पोर्ट पर पाम ऑयल 50 रुपए क्विंटल तेज रहा. कोटा सोया रिफाइंड तेल में 150 रुपए क्विंटल की तेजी रही. कारोबार कमजोर रहने से अनाज, चना व दाल-दलहन और चीनी के भाव पूर्व स्तर पर टिके रहे.
अनाज : गेहूं मिल डिलीवरी 2570-2580, मक्का 2000-2300, बाजरा 1900-2000, ज्वार 2250-2350, जौ लूज 2900-3000 रुपए प्रति क्विंटल.
गुड़-चीनी : चीनी 3790-4020, गुड़ 3500-3600 रुपए प्रति क्विंटल.