जयपुर.राजधानी के महेश नगर थाना इलाके में स्थित पेट्रोल पंप पर तोड़फोड़ करने और पेट्रोल पंप कर्मचारियों पर जानलेवा हमला करने के आरोप में मुकेश चौधरी और उसके समर्थकों के खिलाफ महेश नगर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. जिसके बाद पुलिस ने छात्र नेता मुकेश चौधरी को पेट्रोल पंप से ही हिरासत में लेकर थाने पहुंची थी.
छात्र नेता के थाने से भागने पर पुलिस ने दी सफाई, कहा हमने उसे गिरफ्तार ही नहीं किया
जयपुर के पेट्रोल पंप पर तोड़फोड़ करने और कर्मचारियों पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगने पर छात्र नेता मुकेश चौधरी थाने से भाग निकला. वहीं पुलिस इस मामले में खुद को बचाती हुई नजर आ रही है. वहीं थाने से भागने के बाद से ही मुकेश का मोबाइल फोन स्विच ऑफ आ रहा है.
छात्र नेता के थाने से भागने पर पुलिस ने दी सफाई
वहीं मुकेश ने भी पेट्रोल पंप कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज कराना चाहा, लेकिन खुद को प्रकरण में फंसता देख वो थाने से भाग निकला. मुकेश के थाने से भागने की बात पर पुलिसकर्मियों का कहना है कि मुकेश को गिरफ्तार नहीं किया गया था और उसे गिरफ्तार किया जाता उससे पहले ही वह थाने से भाग निकला. वहीं पुलिस उसकी तलाश कर रही है.