राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अफीम माफियाओं पर सख्ती जारी, पुलिस ने जब्त किए 34 हजार पौधे - Action on opium mafia Jaipur

अफीम माफियाओं में पुलिस कार्रवाई को देखते हुए हड़कंप मचा हुआ है. माफियाओं ने अपने खेतों से अफीम के पौधों को उखड़वा कर सुनसान जगह जमीन में गाड़ दिया. पुलिस ने ऐसे 34 हजार अफीम के पौधे जप्त किए हैं. फिलहाल प्रकरण में पुलिस की जांच जारी है.

Action on opium mafia Jaipur, अफीम तस्कर न्यूज राजस्थान
अफिम माफियाओं पर सख्ती

By

Published : Mar 7, 2020, 10:03 AM IST

जयपुर. जिला ग्रामीण पुलिस की ओर से अवैध रूप से की जा रही अफीम की खेती के खिलाफ ऑपरेशन हाईवे के तहत ताबड़तोड़ कार्रवाई को देखते हुए अफीम माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस की कार्रवाई को देखते हुए जोबनेर थाना इलाके में अफीम माफियाओं ने अपने खेतों से अफीम के पौधों को उखड़वा कर सुनसान जगह जमीन में गाड़ रहे हैं. पुलिस ने ऐसे 34 हजार अफीम के पौधे जप्त किए हैं. फिलहाल प्रकरण में पुलिस की जांच जारी है.

अफिम माफियाओं पर सख्ती

जयपुर जिला ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि ऑपरेशन हाईवे के तहत अफीम की अवैध खेती के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है. पुलिस की ओर से प्रकरण में की गई जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि पिछले 5 वर्षों से अवैध रूप से अफीम की खेती की जा रही है. कई बीघा जमीन में अफीम की फसल तस्करों की ओर से लगाई जा रही है.

पढ़ें- प्रदेश में कोरोना को लेकर स्थिति नियंत्रण में, मास्क की नहीं है कोई कमीः चिकित्सा विभाग

प्रकरण में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि अवैध रूप से अफीम की खेती करने वाले तस्कर चित्तौड़गढ़ और कोटा में जाकर पहले अफीम की खेती की बारीकियों को सीखते हैं और वहां से बीज लाकर अपने खेतों में सरसों और गेहूं की फसल के बीच में बो देते हैं. फसल तैयार होने के बाद तस्करों की ओर से उसे कहां पर बेचा जाता है, इसके बारे में भी गिरफ्त में आए आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details