जयपुर. जिला ग्रामीण पुलिस की ओर से अवैध रूप से की जा रही अफीम की खेती के खिलाफ ऑपरेशन हाईवे के तहत ताबड़तोड़ कार्रवाई को देखते हुए अफीम माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस की कार्रवाई को देखते हुए जोबनेर थाना इलाके में अफीम माफियाओं ने अपने खेतों से अफीम के पौधों को उखड़वा कर सुनसान जगह जमीन में गाड़ रहे हैं. पुलिस ने ऐसे 34 हजार अफीम के पौधे जप्त किए हैं. फिलहाल प्रकरण में पुलिस की जांच जारी है.
जयपुर जिला ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि ऑपरेशन हाईवे के तहत अफीम की अवैध खेती के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है. पुलिस की ओर से प्रकरण में की गई जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि पिछले 5 वर्षों से अवैध रूप से अफीम की खेती की जा रही है. कई बीघा जमीन में अफीम की फसल तस्करों की ओर से लगाई जा रही है.