जयपुर. राजस्थान की तीनों बिजली कंपनी जयपुर, अजमेर और जोधपुर डिस्कॉम (JVVNL, AVVNL, JDVVNL) में टेक्नीकल असिस्टेंट ग्रेड-3 (Technical Assistant 3 Recruitment Exam) के 1512 पदों के लिए सेकेंड फेज की परीक्षा 27 अगस्त को होगी. प्रदेश के 9 जिलों (जयपुर, अलवर, कोटा, अजमेर, उदयपुर, सीकर, जोधपुर, बीकानेर, हनुमानगढ़) में परीक्षा के लिए 58 सेंटर बनाए गए हैं. एक ही पारी में दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक परीक्षा होगी. परीक्षा की नोडल एजेंसी जयपुर डिस्कॉम है. आउटसोर्सिंग एजेंसी के जरिए परीक्षा करवाई जाएगी. पहले फेज की परीक्षा 1 लाख 40 हजार 992 अभ्यर्थियों ने दी थी, जिनके 10 गुना कैंडिडेट्स को सेकेंड फेज के लिए पास घोषित किया है. इनकी संख्या 16 हजार 824 है.
बिजली कंपनियों में भर्ती के लिए परीक्षा ऑनलाइन मोड पर कम्प्युटर बेस्ड रहेगी, जिसमें मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन (MCQ) रहेंगे. एक ही पेपर में राजस्थान का जीके, हिस्ट्री, कल्चर और टेक्नीकल ITI बेस्ड प्रश्न रहेंगे. 2 घंटे में होने वाली परीक्षा कुल 100 नम्बर की होगी, जिसमें नैगेटिव मार्किंग नहीं होगी. जयपुर डिस्कॉम के मैनेजिंग डायरेक्टर अजीत कुमार सक्सैना ने बताया परीक्षा में नकल रोकने के लिए थर्ड पार्टी ऑडिट कराई जा रही है. फ्लाइंग स्वायड बनाएंगे. डिस्कॉम रिप्रेजेंटेटिव की भी संख्या बढ़ाई जाएगी ताकि हर एक्टिविटी पर नजर रख सकें.
पढ़ें- राजस्थान हाईकोर्ट में 2756 पदों पर निकली भर्ती, जानिए आवेदन की शर्तें
जयपुर में विद्युत भवन में सेंट्रल कंट्रोल रूम बनाया जाएगा. सुप्रीटेंडेंट इंजीनियर को परीक्षा केन्द्र वाले शहर का चीफ कॉर्डिनेटर बनाया जाएगा. वs डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन और डिस्कॉम के साथ कॉर्डिनेशन से काम करेंगे. उन्होंने बताया कि एक महीने बाद रिजल्ट जारी होगा. पास होने वाले डेढ़ गुना कैंडिडेट्स का डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन होगा. अक्टूबर तक अपॉइंटमेंट लैटर जारी करने की तैयारी है.