राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Pet Dog Attacked Child: 4 साल के बच्चे पर झपटा पालतू कुत्ता, दादी ने बचाया, मालिक के खिलाफ FIR दर्ज

राजधानी जयपुर में एक पालतू इकुत्ते की ओर से चार साल के बच्चे पर हमला करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में पीड़ित ने बिंदायका थाने में मामला दर्ज (Pet dog attacks four year old boy) कराया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 12, 2023, 4:04 PM IST

जयपुर.राजधानी जयपुर के सिरसी रोड इलाके में एक पालतू कुत्ते ने चार साल के एक बच्चे पर हमला कर दिया. बच्चे की दादी ने उसे कुत्ते के चंगुल से बचाया, लेकिन बच्चे की कोहनी के पास कुत्ते ने दांत गड़ा दिए. इस पर परिजनों ने जब इस मामले की शिकायत कुत्ते के मालिक से की तो वह उनसे लड़ाई-झगड़ा करने लगा. अब इस संबंध में बिंदायका थाने में मामला दर्ज हुआ है.

बिंदायका थानाधिकारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि सिरसी रोड पर गणेश विहार निवासी मोहित बेनीवाल ने थाने में मामला दर्ज करवाया है. रिपोर्ट में बताया है कि 7 मई को शाम 7 बजे उसकी मां भगवती देवी और चार साल का बेटा दैविक छत से अपने फ्लैट पर जाने के लिए लिफ्ट के पास आए, तभी उनके पड़ोस में रहने वाले कपिल की पत्नी जर्मन शेफर्ड नस्ल के अपने पालतू कुत्ते को लेकर लिफ्ट के पास पहुंची. अचानक कुत्ते ने उसके बेटे दैविक पर हमला कर दिया और उसके हाथ पर कोहनी के पास दांत गड़ा दिए.

उसके साथ खड़ी परिवादी की मां भी इस घटनाक्रम से घबरा गई और दैविक को लेकर भागकर उसे बचाया. दैविक को पास ही एक डॉक्टर के क्लीनिक पर ले जाकर उसका उपचार करवाया गया. इसके बाद कॉलोनी वालों को साथ लेकर भगवती देवी कपिल के घर इस घटनाक्रम की शिकायत लेकर पहुंचे तो वह उनसे झगड़ा करने लगा.

इसे भी पढ़ें - Dog Attack in Alwar : दो भाइयों पर पालतू कुत्ते ने किया हमला, एक की गर्दन को जबड़े में पकड़ किया लहूलुहान

शिकायत करने पहुंचे पिता से भी किया झगड़ाःमोहित ने बताया कि वह किसी काम से जयपुर से बाहर था. 10 मई को वह वापस आया और अपने बेटे के उपचार संबंधी कागजात और दवाई लेकर कपिल के घर शिकायत लेकर पहुंचा तो उसने और उसकी पत्नी ने अभद्रता की. दोनों उससे झगड़ा करने लगे और कहा कि जहां उसकी मर्जी होगी वहां वह अपने कुत्ते को घुमाएंगे. कुत्ता पालने की अनुमति संबंधी दस्तावेज दिखाने की बात करने पर वे ज्यादा भड़क गए. मोहित ने अपनी रिपोर्ट में आशंका जताई है कि यह कुत्ता काफी आक्रामक स्वभाव का होने के कारण भविष्य में बड़ा हादसा हो सकता है.

थानाधिकारी भूपेंद्र ने बताया कि इस घटनाक्रम की जानकारी मिलने पर बिंदायका थाने की एक टीम मौके पर पहुंची और मुआयना कर समझाइश की. अब मोहित बेनीवाल की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच हेड कांस्टेबल सुभाषचंद को सौंपी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details