जयपुर.राजधानी जयपुर के सिरसी रोड इलाके में एक पालतू कुत्ते ने चार साल के एक बच्चे पर हमला कर दिया. बच्चे की दादी ने उसे कुत्ते के चंगुल से बचाया, लेकिन बच्चे की कोहनी के पास कुत्ते ने दांत गड़ा दिए. इस पर परिजनों ने जब इस मामले की शिकायत कुत्ते के मालिक से की तो वह उनसे लड़ाई-झगड़ा करने लगा. अब इस संबंध में बिंदायका थाने में मामला दर्ज हुआ है.
बिंदायका थानाधिकारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि सिरसी रोड पर गणेश विहार निवासी मोहित बेनीवाल ने थाने में मामला दर्ज करवाया है. रिपोर्ट में बताया है कि 7 मई को शाम 7 बजे उसकी मां भगवती देवी और चार साल का बेटा दैविक छत से अपने फ्लैट पर जाने के लिए लिफ्ट के पास आए, तभी उनके पड़ोस में रहने वाले कपिल की पत्नी जर्मन शेफर्ड नस्ल के अपने पालतू कुत्ते को लेकर लिफ्ट के पास पहुंची. अचानक कुत्ते ने उसके बेटे दैविक पर हमला कर दिया और उसके हाथ पर कोहनी के पास दांत गड़ा दिए.
उसके साथ खड़ी परिवादी की मां भी इस घटनाक्रम से घबरा गई और दैविक को लेकर भागकर उसे बचाया. दैविक को पास ही एक डॉक्टर के क्लीनिक पर ले जाकर उसका उपचार करवाया गया. इसके बाद कॉलोनी वालों को साथ लेकर भगवती देवी कपिल के घर इस घटनाक्रम की शिकायत लेकर पहुंचे तो वह उनसे झगड़ा करने लगा.