जयपुर.राजधानी में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. जयपुर में कोरोना संक्रमण के साथ ही कर्फ्यू का दायरा भी बढ़ता जा रहा है. कोरोना संक्रमण फैलने से रोकने के लिए जिन इलाकों में कोरोना मरीज पाए जा रहे हैं, उन इलाकों में पुलिस-प्रशासन की ओर से कर्फ्यू लगाया जा रहा है.
पढ़ें:एक्शन में ACB, अब चूरू में 1 लाख 27 हजार की रिश्वत देते BDO और ग्राम सेवक गिरफ्तार
जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के करीब 51 थाना इलाकों के 226 चिन्हित स्थानों पर आंशिक कर्फ्यू लगाया गया है. जयपुर में रामगंज, माणक चौक, सुभाष चौक, कोतवाली, गलता गेट, ब्रह्मपुरी, नाहरगढ़, भट्टा बस्ती, शास्त्री नगर, आमेर, संजय सर्किल, जालूपुरा, विद्याधर नगर, लाल कोठी, गांधीनगर, आदर्श नगर, खोनागोरियां, मोती डूंगरी, मालपुरा गेट, बजाज नगर, मालवीय नगर, रामनगरिया, प्रताप नगर, जवाहर सर्किल, जवाहर नगर, कानोता, ट्रांसपोर्ट नगर, सदर, मुरलीपुरा, झोटवाड़ा, करधनी, करणी विहार, वैशाली नगर, बगरू, हरमाड़ा, मुहाना, सोडाला, शिप्रा पथ, मानसरोवर, शिवदासपुरा, महेश नगर, चाकसू, श्याम नगर, तूंगा, महिंद्रा सेज और ज्योति नगर थाना इलाके के चिन्हित एरिया में कर्फ्यू लागू किया गया है.
पढ़ें:राजस्थान में फिर इतिहास पर रार, मेवाड़ और महाराणा प्रताप पर गरमाने लगी सियासत
इन इलाकों में लगाया गया कर्फ्यू
कोतवाली थाना इलाके में कल्याण का रास्ता, चांदपोल बाजार और मनु पब्लिक स्कूल के क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. आमेर थाना इलाके में कबीर नगर, 48 बीघा, लाल बत्ती और नाई की थड़ी इलाके में कर्फ्यू लगाया गया है. गांधीनगर थाना इलाके में सी-23 से सी-27, डी-51 ज्योति मार्ग, पीयूष पथ और बापू नगर में कर्फ्यू लगाया गया है. बजाज नगर थाना इलाके में कीर्ति नगर, टोंक रोड और अम्मा गेस्ट हाउस तक कर्फ्यू लगाया गया है. जवाहर नगर थाना इलाके में दिल्ली बाईपास टीला नंबर-7ए, कच्ची बस्ती और और जवाहर नगर इलाके में कर्फ्यू लगाया गया है.
रामनगरिया थाना इलाके में मुन्ना लाल जाट के मकान से जोशी हाउस, शिव नगर और जगतपुरा में कर्फ्यू लगाया गया है. झोटवाड़ा थाना इलाके में संजय नगर बी के प्लाट नंबर-36 से 77 तक और जगन्नाथपुरी कॉलोनी में कर्फ्यू लगाया गया है. चित्रकूट थाना इलाके में चित्रकूट स्कीम मुरली मार्ग के प्लाट संख्या एफ-9/284 से एफ 9 /286 तक कर्फ्यू लगाया गया है. शिप्रा पथ थाना इलाके में अग्रवाल फार्म और मानसरोवर के मकान नंबर -93/ 85 से मकान नंबर-93/89 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.
शिप्रा पथ थाना इलाके में नीलगिरी मार्ग और मानसरोवर के मकान नंबर -80 /362 से मकान नंबर-80/ 367 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. मानसरोवर थाना इलाके में हीरा पथ के मकान नंबर-62/305 से मकान नंबर 62/ 298 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. महेश नगर थाना इलाके में रूप नगर (द्वितीय) के मकान नंबर-21 से मकान नंबर-25 तक और मकान नंबर-26 से मकान नंबर-29 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.
इन इलाकों से हटाया कर्फ्यू
नाहरगढ़ और शास्त्री नगर थाना इलाके के चिन्हित क्षेत्र से कर्फ्यू हटाया गया. शास्त्री नगर थाना इलाके में प्रेम कॉलोनी और नेहरू नगर में मकान नंबर ए8 से मकान नंबर बी-58 तक, बंधा बस्ती में मकान नंबर ए-61 से मकान नंबर ए-80 तक और नेहरू नगर पानी पेच में निधि डिपार्टमेंटल स्टोर से सोटिया फैंसी स्टोर तक के क्षेत्र से कर्फ्यू हटाया गया है. नाहरगढ़ थाना इलाके में पुजारियों के चौक में जाने वाली रोड, गेटोर रोड की तरफ मकान नंबर-406 से 393 ए और बद्री जी की गली में पुजारियों के चौक से मकान नंबर-400 तक के क्षेत्र से कर्फ्यू हटाया गया है.