जयपुर. राजस्थान के टोंक के नटवाड़ा की सरपंच बनी पाकिस्तान मूल की भारतीय नीता कंवर ने सरपंच चुनाव में जीत हासिल करने के बाद CAA यानि नागरिकता संशोधन एक्ट का समर्थन किया है. उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा, कि यह कानून मेरी जैसी न जाने कितनी बेटियों और मजबूर लोगों के लिए बहुत जरूरी है.
नीता ने कहा, कि वे CAA का स्वागत करती हैं, क्योंकि पाकिस्तान में राजपूत समाज में बेटियों की शादी में भी बड़ी समस्या आती है और जिनकी भारत में शादी हो जाती थी, उन्हें नागरिकता लेने में समस्या आती है. जैसे उन्हें भारतीय नागरिकता मिलने में 8 साल लग गए.
नीता कंवर ने महिला शिक्षा और स्वास्थ्य के साथ ही ग्रामीण विषयों पर भी बात की. पाकिस्तान मूल की नीता कंवर भारत में शिक्षा पूरी करने के लिए अपने चाचा के पास पाकिस्तान से भारत आईं थीं और 2011 में उनकी शादी टोंक में हुई. 4 माह पहले यानि सितंबर 2019 में भारत की नागरिकता मिलने के बाद उनके गांव में खुशी और जश्न का माहौल है. नीता अब खुद गांव की सेवा करना चाहती हैं. नीता के अलावा उनके सास और ससुर ने भी CAA का समर्थन करते हुए कहा है, कि इस कानून से बहुत से मजबूर लोगों को फायदा होगा.
8 साल बाद मिली नागरिकता