राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ना फोन कॉल, ना ही ATM कार्ड...आखिर बैंक खाते से कैसे उड़ गए 84 हजार?

चाकसू कस्बा निवासी बैंक उपभोक्ता मुकेश प्रजापति के बैंक खाते से शातिरों ने 84 हजार 139 रुपये की राशि उड़ा ली. पीड़ित ने चाकसू थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. हैरत इस बात की है कि जिस युवक के बैंक खाते से शातिरों ने पैसे उड़ाए, उसको लेकर ना तो कोई फोन कॉल आया और ना ही उपभोक्ता के पास एटीएम कार्ड है.

online fraud in jaipur, thugs withdrawn money from bank account
आखिर बैंक खाते से कैसे उड़ गए 84 हजार?

By

Published : Mar 16, 2021, 9:49 AM IST

चाकसू (जयपुर).चाकसू कस्बा निवासी बैंक उपभोक्ता मुकेश प्रजापति के बैंक खाते से शातिरों ने 84 हजार 139 रुपये की राशि उड़ा ली. पीड़ित ने चाकसू थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. हैरत इस बात की है कि जिस युवक के बैंक खाते से शातिरों ने पैसे उड़ाए, उसको लेकर ना तो कोई फोन कॉल आया और ना ही उपभोक्ता के पास एटीएम कार्ड है. पीड़ित बैंक उपभोक्ता मुकेश प्रजापति का कहना है कि वह ऑनलाइन बैंकिंग, फोन-पे, पेटीएम डिजिटल सेवा का उपयोग नहीं करता है. ना ही, उसके पास बैंक की चेक बुक और ATM कार्ड है. खाता संबंधी किसी तरह की जानकारी भी सार्वजनिक नहीं की. बावजूद इसके बैंक उपभोक्ता के खाते से शातिरों ने 1 फरवरी से 15 फरवरी तक अलग-अलग निकासी करते हुए 84 हजार रुपये की राशि उड़ा डाली.

चाकसू में ग्राहक के बैंक खाते से पार हो गए 84 हजार रुपये...

पीड़ित उपभोक्ता का कहना है पिछले 6 माह से जमापूंजी की पासबुक में एंट्री नहीं कराई ना कोई लेन देन किया. हाल ही में नगरपालिका से छोटे दुकानदारों के लिए प्रधानमंत्री योजना में 10-10 हजार की लोन स्कीम में शामिल हुआ, जिसका उसके खाते में 10 हजार रुपये की रकम जमा हुई, जिसकी अपने बैंक पासबुक में एंट्री करवाई गई. इस दौरान उनके होश उड़ गए. जब बैंक खाता में जमापूंजी से 84 हजार 139 रुपये गायब थे. बैंक प्रबंधन से जानकारी लेने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला. बैंक ने स्वयं पीड़ित उपभोक्ता को ही इस निकासी का जिम्मेदार ठहराया, जिसके बाद पीड़ित ने थाने में अज्ञात जालसाजों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पीड़ित उपभोक्ता मुकेश प्रजापति ने बताया कि उसका स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा चाकसू में बचत खाता है.

पढ़ें:फोन टैपिंग मामले में राजेंद्र राठौड़ और गजेंद्र सिंह शेखावत ने TWEET कर गहलोत सरकार पर साधा निशाना

किसी अनजान व्यक्ति ने बैंक खाते से 1 फरवरी से 15 फरवरी 2021 के बीच 84 हजार, 139 रुपये 60 पैसे की निकासी कर जमापूंजी उड़ा ली. मामले की जांच चाकसू थानाधिकारी बलवीर सिंह कस्वा कर रहे हैं. बता दें कि डिजिटल लेन-देन के बढ़ते दौर में बैंक अकाउंट से धोखाधड़ी की घटनाएं भी तेजी से बढ़ रही हैं. जहां गैर कानूनी ढंग से बैंक अकाउंट से अनधिकृत लेनदेन होते हैं. इसे ऑनलाइन फ्रॉड, डिजिटल फ्रॉड या साइबर फ्रॉड की परिभाषा दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details