राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अब POK को हासिल करने की बारी है : शिवराज सिंह चौहान

मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान एक दिवसीय जयपुर दौरे पर आए हुए है. जहां उन्होंने कई लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलवाई. साथ ही जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने को लेकर मोदी सरकार की जमकर तारीफ भी की.

By

Published : Aug 19, 2019, 1:04 PM IST

Updated : Aug 19, 2019, 1:14 PM IST

jaipur latest news, जयपुर राजस्थान न्यूज, rajasthan political news, jaipur news

जयपुर.देश भर में चल रहे भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान का अंतिम दौर जारी है. इस सिलसिले में अभियान के राष्ट्रीय संयोजक और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को जयपुर दौरे पर है.

इस दौरान शिवराज सिंह चौहान ने गौतम बुद्ध नगर और सांगानेर क्षेत्र में कुछ कार्यक्रमों के जरिए कई लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई. साथ ही चौहान ने कांग्रेस सरकार पर निशाना भी साधा.

जयपुर दौरे पर मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

गौतम बुद्ध नगर सांगानेर में कार्यक्रम के जरिए बनाए नए सदस्य-

जयपुर पहुंचने के बाद शिवराज सिंह चौहान सीधे बजाज नगर स्थित गौतम बुद्ध नगर पहुंचे और यहां वाल्मीकि समाज वह अन्य समाज के लोगों को भाजपा की सदस्यता दिलवाई. इसके बाद उन्होंने सांगानेर स्थित सेल्फी रेस्टोरेंट में भी कार्यक्रम के जरिए पार्टी में नए सदस्यों को जोड़ा.

पढे़ं -लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने अतिवृष्टि ने नुकसान का लिया जायजा

गौतम बुध नगर में हुए कार्यक्रम में जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा अभियान के प्रदेश संयोजक सतीश पूनिया विधायक कालीचरण सराफ और बीजेपी नेत्री सुमन शर्मा के साथ ही पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी और शहर अध्यक्ष मोहनलाल गुप्ता भी मौजूद रहे।

कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा-भाजपा से जुड़कर देश को जोड़िए-

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिवराज सिंह चौहान के निशाने पर कांग्रेस पार्टी रही. वहीं, हाल ही में जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने का मुद्दा भी चौहान ने इस कार्यक्रम में भुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. चौहान ने कहा आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद पाकिस्तान की भी बोलती बंद हो गई. साथ ही आतंकवादियों के हौसले भी पस्त हो चुके है.

पढे़ं - पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे जयपुर

साथ ही उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर तो हमने पा लिया है. अब पाकिस्तान के कब्जे में मौजूद कश्मीर को हासिल करने की बारी है. पर्व सीएम के अनुसार देश निर्माण का काम अकेले प्रधानमंत्री का नहीं, बल्कि देश के 130 करोड़ लोगों का है. इसलिए सभी को भाजपा के साथ जुड़कर देश निर्माण में जुटना चाहिए.

Last Updated : Aug 19, 2019, 1:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details