जयपुर.प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एसएमएस के नेत्र रोग विभाग के मरीजों में फैले संक्रमण को लेकर सोमवार को सरकार ने फीडबैक लिया. 3 दिन में जिन 74 मरीजों के ऑपरेशन हुए थे, उनमें से संक्रमित 18 मरीजों से संपर्क करते हुए उन्हें जल्द भर्ती करने के निर्देश दिए गए हैं. हालांकि, संक्रमण के सोर्स की कल्चर रिपोर्ट का अभी भी इंतजार है. जब तक माइक्रोबायोलॉजी डिपार्टमेंट की डबल नेगेटिव रिपोर्ट नहीं मिलती तब तक रूटीन ऑपरेशन नहीं होंगे.
अब तक 18 मरीज संक्रमित : सवाई मानसिंह अस्पताल के नेत्र रोग विभाग में सोमवार को 5वें दिन भी रूटीन ऑपरेशन नहीं हो सके. स्यूडोमोनास इंफेक्शन के कारण यहां गुरुवार से ऑपरेशन थिएटर बंद हैं. इसे लेकर सोमवार को खुद चिकित्सा विभाग की एसीएस शुभ्रा सिंह ने फीडबैक लिया. अस्पताल अधीक्षक और मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल ने उन्हें बताया कि 26, 27, 28 जून को कुल 74 मरीजों के ऑपरेशन किए गए थे, इनमें से 18 मरीजों के आंखों में ऑपरेशन के बाद संक्रमण मिला है. 18 में से 9 मरीजों की विट्रोक्टोमी सर्जरी की गई है और एंटीबायोटिक कोर्स से मरीज स्टेबल है, जबकि अन्य 9 मरीजों को सिर्फ एंटीबायोटिक कोर्स दिया जा रहा है.