राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नव वर्ष पर रैन बसेरों में पहुंचे मुख्यमंत्री, जाना लोगों का हाल, व्यवस्थाओं का लिया जायजा - CM Bhajanlal

Arrangements in Night Shelters, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने नव वर्ष के अवसर पर रामनिवास बाग और जेके लोन अस्पताल के पास स्थित रैन बसेरों में रह रहे लोगों से मिलकर उनकी कुशलक्षेम पूछी. साथ ही उन्होंने सड़कों पर रह रहे निराश्रित लोगों को कंबल वितरित किए.

New Year in Rajasthan
नववर्ष पर रैनबेसरों में पहुंचे मुख्यमंत्री

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 1, 2024, 8:46 AM IST

जयपुर. देश भर में जहां एक ओर नए साल की धूम थी, वहीं दूसरी ओर प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रैन बसेरों में रह रहे लोगों के बीच पहुंचे. सीएम ने रैन बसेरों में रह रहे लोगों से मिलकर उनकी कुशलक्षेम पूछी. साथ ही उन्होंने सड़कों पर रह रहे निराश्रित लोगों को कंबल वितरित किए. इस दौरान मुख्यमंत्री ने रैन बसेरों में व्यवस्थाओं का जायजा लिया और प्रबंधकों एवं कार्मिकों को रैन बसेरों को स्वच्छ और साफ रखने के साथ सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के दिशा-निर्देश दिए.

अव्यवस्था को दुरुस्त करने के आदेश : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रैन बेसरों में रह रही महिलाओं के लिए बेहतर व्यवस्थाएं करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया. उन्होंने महिलाओं के रैन बसेरों में कपड़े की अस्थाई दीवार लगाने की जगह प्लाई की दीवार बनाने और लकड़ी का दरवाजा लगवाने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने सभी रैन बसेरों के पास मोबाइल शौचालय खड़े करने के आदेश दिए, ताकि वहां रह रहे लोगों को नित्यक्रियाओं के लिए दूर न जाना पड़े.

सीएम भजनलाल ने जाना लोगों का हाल...

पढ़ें :'शराब नहीं दूध के साथ करें नव वर्ष की शुरुआत', 20 साल पहले 500 लीटर दूध से शुरू हुआ अभियान पहुंचा 7000 लीटर दूध पर

उन्होंने रैन बसेरों के आसपास बने गड्ढों को तुरंत भरने के आदेश दिए, ताकि किसी को चोट न लगे. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुऐ कहा कि कोई निराश्रित व्यक्ति इस ठंड के मौसम में खुले में ना सोए, यह सुनिश्चित किया जाए. इसके लिए रैन बसेरों में सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए. एंट्री रजिस्टर अच्छे से मेंटेन किया जाना चाहिए. उन्होंने व्यवस्था देख रहे कार्मिकों से कहा कि रैन बसेरों में रह रहे जरूरतमंद लोगों की सेवा करना पुण्य का कार्य है. इसे सेवाभाव के साथ किया जाना चाहिए. मुख्यमंत्री ने विभिन्न जिलों और राज्यों से आकर रैन बसेरों में रह रहे लोगों की समस्याएं सुनी, साथ ही उन्हें राज्य सरकार द्धारा सभी प्रकार का सहयोग देने के लिए आश्वस्त किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details