जयपुर. देश भर में जहां एक ओर नए साल की धूम थी, वहीं दूसरी ओर प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रैन बसेरों में रह रहे लोगों के बीच पहुंचे. सीएम ने रैन बसेरों में रह रहे लोगों से मिलकर उनकी कुशलक्षेम पूछी. साथ ही उन्होंने सड़कों पर रह रहे निराश्रित लोगों को कंबल वितरित किए. इस दौरान मुख्यमंत्री ने रैन बसेरों में व्यवस्थाओं का जायजा लिया और प्रबंधकों एवं कार्मिकों को रैन बसेरों को स्वच्छ और साफ रखने के साथ सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के दिशा-निर्देश दिए.
अव्यवस्था को दुरुस्त करने के आदेश : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रैन बेसरों में रह रही महिलाओं के लिए बेहतर व्यवस्थाएं करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया. उन्होंने महिलाओं के रैन बसेरों में कपड़े की अस्थाई दीवार लगाने की जगह प्लाई की दीवार बनाने और लकड़ी का दरवाजा लगवाने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने सभी रैन बसेरों के पास मोबाइल शौचालय खड़े करने के आदेश दिए, ताकि वहां रह रहे लोगों को नित्यक्रियाओं के लिए दूर न जाना पड़े.