जयपुर. भीषण गर्मी के बाद आज मौसम ने करवट बदली. राजधानी में प्री मानसून की पहली बारिश हुई और इस बारिश ने नगर निगम के नालों की सफाई की पोल खोल दी. कुछ देर की बारिश में सड़कें नालों में तब्दील हो गई. हालांकि नगर निगम ने बारिश से पहले होने वाली नालों की सफाई के दावे जरूर किए थे. लेकिन ये दावे आज हवा होते हुए नजर आए. खुद निगम के उपमहापौर ने भी इस पर सवाल खड़े किये.
पहली ही बारिश ने जयपुर के पुराने जख्मों को फिर कुरेद दिया. हर साल की तरह शहर की तमाम सड़कें फिर जलमग्न हो गई. और एक बार फिर नगर निगम के बड़े-बड़े दावे धराशाही हो गए. नालों में भरा कचरा और सीवर की गंदगी जहां तहां सड़कों पर बहती रही. शहर में जगह-जगह खुदी पड़ी सड़कों पर पानी भरने से स्थिति और खराब हो गई. गड्ढों में पानी भरने से सड़कों पर चलना तो दूर वाहन चलाना भी दूभर हो गया. शहर का परकोटा क्षेत्र हो या फिर रिहायशी इलाका सभी जगह सड़कों पर गंदा पानी जमा होता हुआ नजर आया. प्लास्टिक की बोतलें, पॉलिथीन और सूखे पत्तों के जमाव से नाले अवरुद्ध हो गए हैं.