जयपुर.कोरोना वायरस महामारी से चल रही इस जंग में लगातार आम और खास लोग अपना योगदान दे रहे हैं. इसी कड़ी में भाजपा के राज्यसभा से सांसद और पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम प्रकाश माथुर भी आगे आए हैं. इन्होने पाली मेडिकल कॉलेज और बांगड़ अस्पताल में कोरोना मरीजों के उपचार के लिए कई उपकरण उपलब्ध कराए हैं.
सांसद माथुर के अनुसार मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ केसी अग्रवाल ने पिछले दिनों मेडिकल कॉलेज और बांगड़ अस्पताल में आने वाले कोरोना मरीजों को राहत प्रदान करने के मकसद से मशीनरी को खरीदने में मदद का आग्रह किया था. ऐसे में माथुर ने अपने सांसद निधि से नई मशीनरी खरीदने की अनुशंसा की थी. इसके तहत ओम प्रकाश माथुर ने 14 लाख 89 हजार 640 रुपये की लागत से अत्याधुनिक बाईपैप वेंटिलेटर और डिस्पोजेबल मास्क के साथ ह्यूमिडिफायर उपकरण उपलब्ध कराए हैं.