राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर में सशस्त्र बलों के 10 हजार से ज्यादा मतदाता ईटीबीपीएस से करेंगे मतदान

Rajasthan assembly Election 2023, जयपुर में सशस्त्र बलों के 10 हजार से ज्यादा मतदाता इस बार ईटीबीपीएस से मतदान करेंगे. इसके लिए उनके इलेक्ट्रॉनिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट जारी कर दिए गए हैं.

Rajasthan assembly Election 2023
Rajasthan assembly Election 2023

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 10, 2023, 8:53 PM IST

जयपुर.जिले में सशस्त्र बलों के 10 हजार से ज्यादा मतदाता ईटीबीपीएस से मतदान करेंगे. इसके लिए उनके इलेक्ट्रॉनिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट जारी कर दिए गए हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी. जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया- ''जयपुर जिले के सभी 19 विधानसभा क्षेत्रों के 10 हजार 413 मतदाता सशस्त्र बलों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. आगामी विधानसभा चुनाव में उनका मतदान ईटीबीपीएस सिस्टम के जरिए सुनिश्चित किया जा रहा है.

उन्होंने आगे कहा- ''कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र से 2 हजार 214, विराटनगर विधानसभा क्षेत्र से 1 हजार 287, शाहपुरा से 964, चौमूं विधानसभा क्षेत्र से 902, फुलेरा से 804, दूदू विधानसभा क्षेत्र से 582, झोटवाड़ा से 960, आमेर से 489 इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट जारी किए गए हैं. इसके अलावा जमवारागढ़ विधानसभा क्षेत्र से 385, हवामहल विधानसभा क्षेत्र से 35, विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र से 693, सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र से 124, किशनपोल विधानसभा क्षेत्र से 23, आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र से 39, मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र से 115, सांगानेर विधानसभा क्षेत्र से 213, बगरू विधानसभा क्षेत्र से 213, बस्सी विधानसभा क्षेत्र से 256, चाकसू वधानसभा क्षेत्र से 115 इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट जारी किए गए हैं.''

इसे भी पढ़ें -गजेंद्र सिंह शेखावत का सीएम गहलोत पर हमला, कहा- कुर्सी छूटने की छटपटाहट अब बौखलाहट में बदली

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा- ''इससे न केवल समय और धन के अपव्यय को रोका जा सकेगा, बल्कि शत प्रतिशत मतदान भी सुनिश्चित होगा. साथ ही ईटीबीपीएस पर एक क्यूआर कोड भी लगा होगा, जो कि मतदान की गोपनीयता को भी सुनिश्चित करेगा.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details