जयपुर.जिले में सशस्त्र बलों के 10 हजार से ज्यादा मतदाता ईटीबीपीएस से मतदान करेंगे. इसके लिए उनके इलेक्ट्रॉनिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट जारी कर दिए गए हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी. जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया- ''जयपुर जिले के सभी 19 विधानसभा क्षेत्रों के 10 हजार 413 मतदाता सशस्त्र बलों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. आगामी विधानसभा चुनाव में उनका मतदान ईटीबीपीएस सिस्टम के जरिए सुनिश्चित किया जा रहा है.
उन्होंने आगे कहा- ''कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र से 2 हजार 214, विराटनगर विधानसभा क्षेत्र से 1 हजार 287, शाहपुरा से 964, चौमूं विधानसभा क्षेत्र से 902, फुलेरा से 804, दूदू विधानसभा क्षेत्र से 582, झोटवाड़ा से 960, आमेर से 489 इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट जारी किए गए हैं. इसके अलावा जमवारागढ़ विधानसभा क्षेत्र से 385, हवामहल विधानसभा क्षेत्र से 35, विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र से 693, सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र से 124, किशनपोल विधानसभा क्षेत्र से 23, आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र से 39, मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र से 115, सांगानेर विधानसभा क्षेत्र से 213, बगरू विधानसभा क्षेत्र से 213, बस्सी विधानसभा क्षेत्र से 256, चाकसू वधानसभा क्षेत्र से 115 इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट जारी किए गए हैं.''