चाकसू (जयपुर). जिले के शीतलामाता गांव में स्थित श्रीराम वृद्धाश्रम में अंधेरा रहने की समस्या को लेकर वृद्धजनों की शिकायत पर तत्परता दिखाते हुए गुरुवार रात को चाकसू विधायक वेद प्रकाश सोलंकी वृद्धाश्रम पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पालिका ईओ और ठेकेदार को मौके पर बुलाकर वृद्धाश्रम के परिसर सहित बाहर बिजली के पोल लगवाकर रोड लाइट चालू करवाई.
गौरतलब है कि कस्बे से दूर स्थित वृद्धाश्रम में करीब 40 वृद्धजन निवास करते हैं. लेकिन परिसर और बाहर अंधेरा रहने से वृद्धाश्रम में निवास कर रहे वृद्धजनों को बड़ी परेशानी होती थी. वृद्धाश्रम के बाहर रोशनी पाकर वृद्धजनों के चेहरे पर खुशी झलक पड़ी. वहीं मौजूद वृद्धजनों ने विधायक का आभार व्यक्त किया है. इस दौरान मीडिया से मुखाबित होते हुए विधायक सोलंकी ने कहा कि वे क्षेत्र के विकास को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते. उन्होंने विधानसभा चुनाव के दौरान जो भी वादे किए थे, लगभग सभी वादे अब धीरे-धीरे पूरे हो रहे हैं.