राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मारपीट का मामला दर्ज करवाने थाने गई महिला से अभद्रता का आरोप, एसआई व अन्य पर मुकदमा

राजधानी जयपुर के शास्त्री नगर थाने में तैनात एसआई और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. आरोप है कि उन्होंने मामला दर्ज करवाने पहुंची एक महिला के साथ बदसलूकी की.

misbehave with woman in police station
मारपीट का मामला दर्ज करवाने थाने गई महिला से अभद्रता का आरोप, एसआई व अन्य पर मुकदमा

By

Published : May 18, 2023, 4:57 PM IST

जयपुर.राजधानी जयपुर के शास्त्री नगर थाने में मामला दर्ज करवाने पहुंची एक महिला के साथ अभद्रता और मोबाइल छीनने की घटना को लेकर थाने के एसआई समेत अन्य के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. आरोप है कि थाने में महिला के साथ अभद्रता की गई और वीडियो बनाने पर मोबाइल छीन लिया गया. इससे पहले पुलिसकर्मियों ने मामला दर्ज करने से भी मना किया और महिला को थाने से जाने के लिए कहा गया और हवालात में बंद करने की भी धमकी दी गई.

अब कोर्ट इस्तगासे के जरिए शास्त्री नगर थाने में थाने के एसआई भंवर सिंह और अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है.कोर्ट में परिवाद देकर महिला ने बताया कि 18 मार्च को रात करीब 9 बजे उसकी परिचित महिला का उसके पास कॉल आया कि उसके परिजन उसे कमरे में बंद कर मारपीट कर रहे हैं. वह वहां पहुंची और उसे साथ लेकर शास्त्री नगर थाने पहुंची. थाने में महिला के साथ मारपीट का मामला दर्ज करवाना चाहा तो एसआई भंवर सिंह और अन्य ने मामला दर्ज करने से इनकार कर दिया.

पढ़ेंःRajasthan: जयपुर में किशोरी से अभद्रता, पति के विरोध करने पर आरोपियों ने पेशाब पिलाकर काटे नाक-कान

वीडियो बनाने पर मोबाइल छीनाः महिला का आरोप है कि मामला दर्ज करने से इनकार करने पर उसने मोबाइल से वीडियो बनाने का प्रयास किया, तो उसका मोबाइल छीन लिया गया. आरोप है कि इस दौरान एसआई भंवर सिंह ने उसके साथ अभद्रता की और मोबाइल लेकर वीडियो डिलीट कर दिया. इसके बाद गालीगलौच की और थाने से बाहर जाने की बात कही और हवालात में बंद करने की भी धमकी दी. महिला का आरोप है कि बाद में वाट्सएप कॉल कर भी एसआई भंवर सिंह ने उसे धमकाया और गालीगलौच की. शास्त्री नगर थानाधिकारी दिलीप सिंह का कहना है कि कोर्ट इस्तगासे के आधार पर मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच एसीपी महेंद्र कुमार गुप्ता को दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details