जयपुर. राजधानी के सुभाष नगर स्थित कॉलोनी पहुंचे परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने जेडीए के सामुदायिक केंद्र के कॉन्फ्रेंस हॉल का लोकार्पण किया. इस मौके पर उन्होंने सुभाष नगर नागरिक समिति के कार्यों की प्रशंसा की. वहीं कॉलोनी निवासियों से मंत्री ने उनकी समस्याएं भी सुनीं.
जयपुर: मंत्री खाचरियावास ने JDA के सामुदायिक केंद्र का किया लोकार्पण
राजधानी जयपुर की सुभाष नगर कॉलोनी स्थित जेडीए के नव निर्मित सामुदायिक केंद्र का लोकार्पण किया गया. इस मौके पर पहुंचे परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास लोगों से मुखातिब हुए.
इस अवसर पर जेडीए सामुदायिक केंद्र में कॉन्फ्रेंस हाल में सुभाष नगर नागरिक समिति की ओर से अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान मंत्री का माला और साफा पहनाकर उनका स्वागत किया गया.
लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने सुभाष नगर नागरिक समिति के कार्यों की सराहना की. मंत्री ने कहा कि सुभाष नगर नागरिक समिति ने सामुदायिक भवन को अपने हाथों में लेकर बहुत ही अच्छे तरीके से संचालित कर रहे हैं. यह बहुत ही सराहनीय काम है.
वहीं इस मौके पर परिवहन मंत्री ने सभी से अपने कर्तव्यों का पालन करने की भी अपील की. उन्होंने कहा कि जिस तरह से हम अपने अधिकारों के लिए लड़ते हैं. उसी तरह अपने कर्तव्यों के लिए भी संकल्पबद्ध होना चाहिए. खाचरियावास ने कहा कि देश के विकास के लिए नागरिकों को अपनी भागीदारी ईमानदारी से निभाने का आवश्यकता होती है.