राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

परिवहन विभाग के मंत्री और अफसर भुला बैठे No Vehicle Day की कवायद...

परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने सप्ताह के पहले वर्किंग डे पर No vehicle day की शुरुआत की थी, लेकिन कोरोना काल में परिवहन मंत्री की ये कवायद मंत्री और अधिकारी दोनों भुला चुके हैं.

राजस्थान हिंदी न्यूज, No vehicle day
जयपुर में No vehicle day को भूले मंत्री

By

Published : Oct 6, 2020, 2:36 PM IST

जयपुर. परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के निर्देश पर जनवरी महीने में सप्ताह के पहले वर्किंग डे पर नो व्हीकल डे मनाने के निर्देश दिए गए थे लेकिन कोरोना काल में मंत्री की No vehicle day की पहल को मंत्री सहित अधिकारी भी भुला चुके हैं.

जयपुर में No vehicle day को भूले मंत्री

राजस्थान और जयपुर में प्रदूषण कम किया जा सके, इसके लिए परिवहन मंत्री ने नो व्हीकल डे मनाने का फैसला किया. जिसके बाद कुछ दिन तक परिवहन मंत्री सहित परिवहन विभाग के उच्च स्तरीय अधिकारी आयुक्त रवि जैन से लेकर अपर परिवहन आयुक्त महेंद्र खींची सहित कई तमाम आला अधिकारी साइकिल पर अपने कार्मिक ऑफिस पहुंचे, लेकिन कोरोना के बाद अब विभाग में No vehicle day को अधिकारी भुला चुके हैं.

यह भी पढ़ें.बड़ा फैसला : थानागाजी बहुचर्चित गैंगरेप मामले में 4 आरोपियों को उम्रकैद, जुर्माने की राशि पीड़िता को

बता दें कि परिवहन मंत्री ने जब यह पहल शुरू की तो विभाग के सभी अधिकारियों ने एक अच्छी पहल बताई थी. जिसके अंतर्गत प्रदूषण कम करने सहित सार्वजनिक वाहनों को महत्वता देने की बात भी कही गई लेकिन कोरोना के कारण अब परिवहन विभाग के सभी अधिकारी और कर्मचारी इस परिवहन मंत्री की इस कवायद को भूल चुके हैं. जिसके तहत ना ही कोई अधिकारी और कर्मचारी साइकिल या सार्वजनिक वाहन से अपने कार्यालय आ रहा है, ना ही इस बारे में कोई बात भी कर रहा है.

यह भी पढ़ें.शर्मसार हुआ चूरू: नशीला पदार्थ पिलाकर युवती से सामूहिक दुष्कर्म, 9 के खिलाफ मामला दर्ज

हालांकि, जब परिवहन विभाग के उच्च अधिकारियों से इस पर बात करने की कोशिश की गई तो विभाग के किसी भी अधिकारियों ने कोई जवाब नहीं दिया. ऐसे में कहीं ना कहीं No vehicle day केवल कवायद ही रह गया है. ऐसे में अब सबसे बड़ा सवाल यह भी खड़ा होता है कि जब विभाग के मंत्री ही अपने द्वारा शुरू की गई पहल को भुला चुके हैं ऐसे में आमजन कैसे इन बातों को अपनाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details