चिकित्सक संगठनों की हुई सीएम से मुलाकात जयपुर. राइट टू हेल्थ बिल को लेकर पिछले कुछ समय से विभिन्न चिकित्सक संगठन लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. कई बार चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के साथ इन चिकित्सक संगठनों की वार्ता हुई. लेकिन हर बार वार्ता बेनतीजा रही, जिसके बाद गुरुवार को चिकित्सकों का एक दल सीएम अशोक गहलोत से मुलाकात करने पहुंचे. इस दौरान चिकित्सक संगठनों ने अपनी बात मुख्यमंत्री के समक्ष रखी.
जयपुर मेडिकल एसोसिएशन के सचिव डॉ. अनुराग शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हमें आश्वासन दिया है कि चिकित्सक संगठनों की जो भी मांगे हैं उन्हें पूरा किया जाएगा. इस बिल को लेकर जो गतिरोध बन रहा है उसे लेकर भी बीच का रास्ता निकाला जाएगा. चिकित्सक संगठनों का कहना है कि मुख्यमंत्री ने निर्देश देते हुए अपने अधिकारियों को कहा है कि इस बिल को लेकर चिकित्सक संगठनों ने जो सुझाव दिए हैं, उन पर चर्चा की जाए.
पढ़ें:Doctors Protest in Jaipur: राइट टू हेल्थ बिल का विरोध जारी, चिकित्सक संगठन राज्यपाल से मिले
हालांकि चिकित्सक संगठनों का कहना है कि फिलहाल जो गतिरोध सरकार के साथ बना हुआ है वह जारी रहेगा और निजी अस्पतालों ने जो सरकारी योजनाओं का बहिष्कार किया है वह जारी रहेगा. दरअसल बीते कुछ समय से राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में प्रदेशभर के निजी चिकित्सक आंदोलन कर रहे हैं. कई बार विरोध प्रदर्शन भी चिकित्सकों की ओर से किए गए और आखिर में निजी अस्पतालों ने सरकारी योजनाओं का बहिष्कार कर दिया. जिसके तहत निजी अस्पतालों में चिरंजीवी और आरजीएचएस समेत अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ मरीजों को नहीं दिया जा रहा.
पढ़ें:Right to Health Bill: विरोध कर रहे निजी चिकित्सकों को सिविल सोसायटी ने कहा-आपत्ति बताएं, ब्लैकमेल नहीं करें
हालांकि, चिकित्सक संगठनों से हुई सीएम की इस मुलाकात के बाद अब माना जा रहा है कि जल्द ही गतिरोध खत्म हो सकता है और बिल को लेकर बीच का रास्ता निकल सकता है. जिसके बाद मरीजों को एक बार फिर से निजी अस्पतालों में सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सकेगा.