जयपुर.प्रताप नगर थानाधिकारी भजनलाल ने बताया कि पीड़ित युवती प्रताप नगर इलाके में किराए के मकान में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही है. युवती ने शादी के लिए जनवरी 2022 में एक मैट्रिमोनियल साइट पर अपनी प्रोफाइल बनाई थी (Matrimonial Site Fraud) और इसी दौरान अमन शर्मा नामक एक युवक ने उसकी प्रोफाइल को विजिट कर साइट पर ही चैट करना शुरू किया. इसके बाद दोनों के बीच में नंबरों का आदान-प्रदान हुआ और फोन पर बात होने लगी.
DU प्रोफेसर ने दिया झांसा-पुलिस ने बताया कि अमन शर्मा नामक युवक ने खुद को दिल्ली यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर बताया और युवती से शादी करने की इच्छा जाहिर की. जिस पर युवती ने इस बारे में अपने परिजनों से बात की और फोन पर अमन की बात भी अपने परिजनों से करवाई. अमर ने कुछ महीने बाद अपने परिजनों के साथ जयपुर आकर रोका करने का आश्वासन भी दिया.
ठग लिए 6.50 लाख- इसके बाद अमन कभी अपना पर्स चोरी होने की बात कह कर तो कभी तबीयत खराब होने पर अस्पताल में भर्ती होने की बात कहकर युवती से राशि मांगने लगा. अमन यह कहकर युवती से राशि मांगता कि यदि अस्पताल में भर्ती होने की बात वह अपने परिजनों को बताएगा तो वह परेशान हो जाएंगे. साथ ही अमन ने जल्द ही सारी राशि वापस लौटाने का आश्वासन भी दिया. अमन की बातों में आकर युवती ने अपने बैंक खाते से अलग-अलग बारी में कुल 6.50 लाख रुपए की राशि अमन के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी.