राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Matrimonial Site Fraud: खुद को बताया DU प्रोफेसर, लड़की से ठग लिए 6.50 लाख - rajasthan hindi news

राजधानी के प्रताप नगर थाना इलाके में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही एक युवती से मेट्रोमोनियल साइट के जरिए लाखों की ठगी की गई. इस संबंध में पीड़ित युवती ने शुक्रवार को प्रताप नगर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है (Matrimonial Site Fraud).

Matrimonial Site Fraud
Matrimonial Site Fraud

By

Published : Jan 14, 2023, 12:23 PM IST

जयपुर.प्रताप नगर थानाधिकारी भजनलाल ने बताया कि पीड़ित युवती प्रताप नगर इलाके में किराए के मकान में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही है. युवती ने शादी के लिए जनवरी 2022 में एक मैट्रिमोनियल साइट पर अपनी प्रोफाइल बनाई थी (Matrimonial Site Fraud) और इसी दौरान अमन शर्मा नामक एक युवक ने उसकी प्रोफाइल को विजिट कर साइट पर ही चैट करना शुरू किया. इसके बाद दोनों के बीच में नंबरों का आदान-प्रदान हुआ और फोन पर बात होने लगी.

DU प्रोफेसर ने दिया झांसा-पुलिस ने बताया कि अमन शर्मा नामक युवक ने खुद को दिल्ली यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर बताया और युवती से शादी करने की इच्छा जाहिर की. जिस पर युवती ने इस बारे में अपने परिजनों से बात की और फोन पर अमन की बात भी अपने परिजनों से करवाई. अमर ने कुछ महीने बाद अपने परिजनों के साथ जयपुर आकर रोका करने का आश्वासन भी दिया.

ठग लिए 6.50 लाख- इसके बाद अमन कभी अपना पर्स चोरी होने की बात कह कर तो कभी तबीयत खराब होने पर अस्पताल में भर्ती होने की बात कहकर युवती से राशि मांगने लगा. अमन यह कहकर युवती से राशि मांगता कि यदि अस्पताल में भर्ती होने की बात वह अपने परिजनों को बताएगा तो वह परेशान हो जाएंगे. साथ ही अमन ने जल्द ही सारी राशि वापस लौटाने का आश्वासन भी दिया. अमन की बातों में आकर युवती ने अपने बैंक खाते से अलग-अलग बारी में कुल 6.50 लाख रुपए की राशि अमन के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी.

पढ़ें- 2 shooters arrested: बदमाश विक्रम उर्फ लादेन पर फायरिंग करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली यूनिवर्सिटी से खुला राज- युवती की शादी के लिए जब युवती के परिजन बीते सप्ताह अमन शर्मा की तस्दीक करने दिल्ली यूनिवर्सिटी पहुंचे तब उन्हें पता चला कि इस नाम का कोई भी व्यक्ति दिल्ली यूनिवर्सिटी और उससे मान्यता प्राप्त किसी भी कॉलेज में प्रोफेसर नहीं है. इसके बाद जब युवती के परिजनों ने अमन से फोन पर संपर्क किया और खुद के दिल्ली में होने की बात कही तो ठग ने अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया.

लड़की ने दर्ज कराया केस- ठगी का एहसास होने पर परिजनों ने जयपुर पहुंचकर अपनी बेटी को सच्चाई से रूबरू करवाया और उसके बाद युवती ने शुक्रवार को प्रताप नगर थाने पहुंच अमन शर्मा नामक व्यक्ति के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज करवाया. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर ट्रांजैक्शन डिटेल और मोबाइल नंबरों के आधार पर आरोपी की तलाश करना शुरू किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details