राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

550 बच्चों ने मैराथन से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में सिख समाज के बच्चों और अन्य लोगों ने शनिवार को एक मैराथन दौड़ का आयोजन किया. मैराथन में स्कूल के 550 बच्चे गुरु नानक देवजी के उपदेश लिखी तख्तियां लेकर रवाना हुए. यह मैराथन सेंट सोल्जर स्कूल से पांच बत्ती, एमआई रोड होते हुए जय क्लब से अशोक मार्ग होते हुए वापस सेंट सोल्जर स्कूल पहुंची.

Prakash Parv jaipur, प्रकाश पर्व जयपुर

By

Published : Nov 2, 2019, 3:40 PM IST

जयपुर.गुरु नानक देवजी के 550वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में सिख समाज के बच्चों और अन्य लोगों ने शनिवार को एक मैराथन दौड़ का आयोजन किया. मैराथन सुबह सेंट सोल्जर पब्लिक स्कूल से शुरू हुई. इसका आयोजन खालसा हेल्पिंग फाउंडेशन व राजस्थान सिख समाज बोर्ड की ओर से किया गया. मैराथन में स्कूल के 550 बच्चे गुरु नानक देव के उपदेश लिखी तख्तियां लेकर रवाना हुए.

प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में मैराथन दौड़ का आयोजन

यह मैराथन सेंट सोल्जर स्कूल से पांच बत्ती, एमआई रोड होते हुए जय क्लब से अशोक मार्ग होते हुए वापस सेंट सोल्जर स्कूल पहुंची. खालसा हेल्पिंग एंड फाउंडेशन के महासचिव एवं मैराथन के आयोजक जगजीत सिंह सूरी ने बताया गुरु नानक देवजी के 550वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में उनके संदेशों को लोगों तक पहुंचाने का काम इस मैराथन के जरिए किया गया.

पढे़ं- जयपुर एयरपोर्ट के पोर्च एरिया में वाहन रोकना पड़ेगा भारी, 3 मिनट से ज्यादा रोका तो पार्किंग शुल्क का 4 गुना देना होगा चालान

उन्होंने बताया कि इस 550वें पर्व पर 550 स्कूली बच्चों ने मैराथन में भाग लिया. उनके हाथ में तख्तियां थी, जिन पर गुरु नानक देव के संदेश लिखे हुए थे. इस मैराथन के जरिए बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, स्वच्छता अभियान और पर्यावरण का संदेश भी दिया गया. बच्चों के साथ ही हर उम्र के लोग भी इस मैराथन में शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details