चाकसू (जयपुर).इन दिनों टिड्डियां फसलों पर कहर बरपा रही है. इसी क्रम में बुधवार को चाकसू में एक बार फिर टिड्डियों का झुण्ड देखने को मिला. इन टिड्डियों ने हमला करते हुए फसल, पेड़-पौधों व अन्य वनस्पति को भारी नुकसान पहुंचाया है.
जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम करीब पौने छह बजे अचानक टिड्डी दल ने एक साथ कई गांवों में प्रवेश किया, जिसके चलते किसानों में अफरा-तफरी मच गई. ग्रामीणों के अनुसार 6 से 7 किलोमीटर लम्बा यह दल गांव की सीमा में घुस आया तो ग्रामीणों ने थाली, पीपा, पटाखे व तेज आवाज वाले ध्वनि विस्तारक साधनों की मदद से इनको भगाने का प्रयास किया गया.
पढ़ें-जयपुर : होम केयर के जरिए मरीजों को मुफ्त दी जा रही यह 'खास' सुविधा...जानें
बताया जा रहा है कि टिड्डियों का हमला इतना तेज था कि आसमान में अंधेरा सा छा गया. टिड्डियों के दल ने ग्राम आकोडिया, भदड़वास, बल्लूपुरा, खजलपुरा सहित कोटखावदा के कई गांवों में हमला बोला. इस दौरान टिड्डी दल को भगाने व फसलों को बचाने के लिए किसान खेतों में पहुंच गए. सूचना मिलने के बाद कृषि विभाग और प्रशासन भी हरकत में आ गया है. अधिकारियों ने टिड्डी दल को भगाने के लिए ग्रामीणों के सहयोग से मॉनिटरिंग शुरू कर दी है.
स्थानीय किसानों ने बताया कि टिड्डियां उनकी फसलों के साथ-साथ अन्य फसलों को बर्बाद कर रही है. उन्हें बुधवार शाम को आकाश में काली बदरी जैसी कुछ दिखाई दी, जिसके बाद पता चला कि यह टिड्डियों का दल है. किसानों का कहना है कि टिड्डियों का यह हमला एक सप्ताह में तीसरी बार है.