राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राष्ट्रीय लोक दल के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी पर हाथरस में हुए लाठीचार्ज की राजस्थान में भी निंदा - hathras gang rape

उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए युवती के साथ दुष्कर्म के मामले को लेकर विरोध बढ़ता जा रहा है. वहीं, पीड़ित परिवार ने मिलने के लिए जा रहे राष्ट्रीय लोक दल के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया था. जिसकी निंदा राजस्थान में भी हो रही है.

rajasthan news, jaipur news
हाथरस में हुए लाठीचार्ज को लेकर हुई निंदा

By

Published : Oct 4, 2020, 8:59 PM IST

जयपुर.यूपी के हाथरस में गैंगरेप का शिकार हुई बालिका के पीड़ित परिजनों से मुलाकात के लिए जाने के दौरान राष्ट्रीय लोक दल के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी पर हुए पुलिस की ओर से लाठीचार्ज किया गया था. जिसकी निंदा राजस्थान में भी हुई है. लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण कुमार सारण ने योगी सरकार और यूपी पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए ये तक कह दिया कि लाठीचार्ज के जरिए ये जयंत चौधरी की हत्या का प्रयास था.

हाथरस में हुए लाठीचार्ज को लेकर हुई निंदा

केके सहारण ने एक बयान जारी कर कहा कि यूपी पुलिस ने जयंत चौधरी को घेरकर जमकर लाठीचार्ज की सारण का योगी और नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ बोलने वालों अंग्रेज हुकूमत की तर्ज पर कुचलने का प्रयास किया जाता है. जिसकी जितनी निंदा की जाए वह कम है और ये बर्दाश्त करने लायक भी नहीं है.

पढ़ें-हाथरस मामले पर सीएम गहलोत का Tweet, लिखा- रात में कर दिया अंतिम संस्कार...फिर किस हिंदू संस्कृति की बात करती है BJP?

राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण कुमार सहारण ने कहा कि मोदी सरकार किसानों को जड़ मूल से समाप्त करने के लिए जो नए कानून लेकर आई है. उसके खिलाफ किसानों को एकजुट होकर मोदी सरकार को उखाड़ने की जरूरत है. सहारण ने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल किसानों को साथ में लेकर इस काम में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details