जयपुर.यूपी के हाथरस में गैंगरेप का शिकार हुई बालिका के पीड़ित परिजनों से मुलाकात के लिए जाने के दौरान राष्ट्रीय लोक दल के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी पर हुए पुलिस की ओर से लाठीचार्ज किया गया था. जिसकी निंदा राजस्थान में भी हुई है. लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण कुमार सारण ने योगी सरकार और यूपी पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए ये तक कह दिया कि लाठीचार्ज के जरिए ये जयंत चौधरी की हत्या का प्रयास था.
केके सहारण ने एक बयान जारी कर कहा कि यूपी पुलिस ने जयंत चौधरी को घेरकर जमकर लाठीचार्ज की सारण का योगी और नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ बोलने वालों अंग्रेज हुकूमत की तर्ज पर कुचलने का प्रयास किया जाता है. जिसकी जितनी निंदा की जाए वह कम है और ये बर्दाश्त करने लायक भी नहीं है.