रेनवाल (जयपुर). दीपावली नजदीक आने के साथ ही बजारों में रौनक और (Kumbhakar expects good income on Diwali) लोगों में उत्साह का महौल नजर आने लगा है. दो साल तक कोरोना से जूझने के बाद इस बार लोगों में दीपावली को लेकर खासा उत्साह बना हुआ है. इस बीच रेनवाल सहित आसपास के कुंभकारों को भी इस दिवाली पर मिट्टी के दीपों के जरिए अच्छी कमाई की आस जगी है.
इसी आस में वो दीपक बनानें में जुटे हुए हैं. रेनवाल कस्बे में करीब एक दर्जन परिवार इस पुस्तेनी काम में लगे हैं. दीपक बनाने से लेकर मिट्टी की कलात्मक चीजें बनाई जा रही हैं. इस बार मांग ज्यादा होने से चेहरे पर खुशी है. कुंभकारों का कहना है कि यह दिवाली उमंग भरी आएगी. चारों ओर उम्मीद व उमंग की रौशली फैलेगी. हांलाकि पिछले कई वर्षो से आधुनिकता का असर दीपावली जैसे पर्वों पर भी पड़ा है. यही वजह है कि आज मिट्टी के दीपों की जगह बिजली के बल्बों और मोमबत्तियों ने ली है. माटी की महक पर चाईनीज सामान भारी पड़ गए हैं. कभी उत्सवों की शान समझे जाने वाले दीपों का व्यवसाय आज संकट के दौर से गुजर रहा है.