चाकसू (जयपुर).बीजेपी की ओर से चाकसू में जन आक्रोश सभा का आयोजन किया गया. एक निजी गार्डन में आयोजित सभा में बीजेपी नेताओं ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा. सभा के मुख्य वक्ता उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के इस कुशासन में भ्रष्टाचार और अपराधों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. बार-बार पेपर लीक के प्रकरणों से युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हुआ है.
राठौड़ ने सरकार पर पेपर माफियों से मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार की शह पर ही प्रतियोगिता परीक्षाओं के पेपर लीक हो रहे हैं. इससे सरकार भी कमजोर हो रही है. उन्होंने कहा कि राज्य में जिस प्रकार से कानून व्यवस्था बिगड़ रही है, उसका ही परिणाम है कि आज अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. जिनमें महिला उत्पीड़न, रेप, भ्रष्टाचार सहित अनेक अपराधिक गतिविधिया बढ़ी हैं.
पढ़ें:जनाक्रोश सभा में बोले अर्जुन मेघवाल, राज्य में कानून-व्यवस्था फेल, 23 में जनता करेगी गहलोत सरकार का हिसाब
उन्होंने चाकसू गौशाला मुद्दे को लेकर भी स्थानीय कांग्रेस विधायक पर एवं सरकार की आलोचना की. उन्होंने कहा कि इस सरकार के शासन में हर वर्ग त्रस्त है. जनता कांगेस से ऊब चुकी है. इसके साथ ही उन्होने कांग्रेस सरकार के शासन को 4 साल में पूरी तरह से विफल बताते हुए कहा कि भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता अपनी एकजुटता का परिचय देते हुए आने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के इस कुशासन को उखाड़ कर फेंकने का संकल्प इस जन आक्रोश सभा से लेकर जाएं.
पढ़ें:राजस्थान में 16 बार पेपर आउट हुए, यहां परीक्षाएं रद्द करने वालों की फैक्ट्री लगी हुई है : राज्यवर्धन राठौड़
इस दौरान टोंक सवाईमाधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया, जिला प्रमुख रमा चौपड़ा, पूर्व विधायक लक्ष्मीनारायण बैरवा, प्रोमिला कुंडारा, पूर्व विधायक प्रत्याशी रामवतार बैरवा, देहात जिलाध्यक्ष रामानंद गुर्जर, महिला जिलाध्यक्ष उमा शर्मा, पूर्व अध्यक्ष पूनम यादव, चाकसू देहात मंडल अध्यक्ष भूणाराम गुर्जर, नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष केदार शर्मा, चेयरमैन प्रत्याशी एवं पार्षद विनोद राजोरिया, जिला उपाध्यक्ष कजोड़ चौधरी, जिला महामंत्री कैलाश नागरवाल, चाकसू विधानसभा संयोजक बद्रीनारायण चौधरी, विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अर्जुन सिंह हिंगोनिया सहित बड़ी संख्या में बीजेपी नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे.