जयपुर/नई दिल्ली.जम्मू-कश्मीर बिल को लेकर राज्यसभा में चर्चा हुई. विपक्षी पार्टियों की ओर से इसे पूर्ण राज्य बनाने की मांग की गई. जिस पर गृहमंत्री अमित शाह ने जवाब देते हुए कहा कि सही समय आने पर जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा दे दिया जाएगा. फिलहाल अगले पांच सालों में इसे विकसित राज्य करने की कोशिश की जाएगी.
पढ़ें:आर्टिकल 370 का संकल्प पारित होते ही इस BJP विधायक का भी 'संकल्प' हुआ पूरा...1990 से जारी था
हालात सामान्य होने पर जम्मू-कश्मीर को मिलेगा राज्य का दर्जा- अमित शाह
अमित शाह राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने के बाद जवाब दिया. इसमें उन्होंने कहा कि सही समय आने पर जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य बनाया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि अगले पांच सालों में जम्मू-कश्मीर को विकसित राज्य में तब्दील करने की कोशिश की जाएगी.
अमित शाह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर हमेशा केंद्र शासित प्रदेश नहीं रहेगा. हालात सामान्य होने के बाद इस पूर्ण राज्य बना दिया जाएगा. सदन में गुलाम नबी आजाद ने यह सवाल किया था कि आखिर कब तक जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश रहेगा.
इस पर जवाब देते हुए अमित शाह ने कहा कि जिस तरह से भाषण अभी सदन में हो रहे हैं, ऐसे अभी घाटी में भी होंगे. और जब हालात सामान्य हो जाएंगे तो हम इसे फिर से पूर्ण राज्य बना देंगे. लेकिन अभी के हालात देख कर लगते हैं कि इसमें लंबा समय लगेगा.