राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पुलवामा आतंकी हमले में शहीद परिवारों को जयपुर राजपरिवार देगा आर्थिक मदद

पद्मिनी देवी और दीया कुमारी फाउंडेशन की ओर से पुलवामा हमले के शहीदों के परिवारजनों के लिए दो - दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की हैं. ये आर्थिक सहायता राजस्थान के पांचों शहीदों के परिवारों को दी जाएगी.

दीया कुमारी

By

Published : Feb 16, 2019, 11:24 PM IST

जयपुर.पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीदों के परिवार के लिए जयपुर के पूर्व राजपरिवार ने भी आर्थिक सहायता की घोषणा की है. जयपुर रॉयल फैमिली के सदस्य पूर्व राजमाता पद्मिनी देवी और पूर्व राजकुमारी दीया कुमारी ने पुलवामा की आतंकी घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है और दुख की इस घड़ी में हर संभव सहायता की बात कही हैं.

वीडियो

पद्मिनी देवी और दीया कुमारी फाउंडेशन की ओर से पुलवामा हमले के शहीदों के परिवारजनों के लिए दो - दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की हैं. ये आर्थिक सहायता राजस्थान के पांचों शहीदों के परिवारों को दी जाएगी. दीया कुमारी के अनुसार जयपुर के शाही परिवार का सशस्त्र बलों के साथ हमेशा से गहरा लगाव रहा है और हम देश की सुरक्षा में इनके योगदान की बेहद सराहना करते हैं. गौरतलब है कि स्वर्गीय महाराजा सवाई भवानी सिंह भी भारतीय सेना में थे और वर्ष 1971 के भारत-पाक युद्ध के लिये उन्हें वीरता पुरस्कार, महावीर चक्र प्रदान किया गया था.

ये हैं पांच शहीद
भरतपुर के जीत राम, शाहपुरा के रोहिताश लांबा, कोटा के हेमराज मीणा, धौलपुर के भागीरथी सिंह और राजसमंद के नारायण लाल गुर्जर. इसके अतिरिक्त हमले में घायल हुए राजस्थान के सीआरपीएफ जवानों को भी वित्तीय सहायता दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details