जयपुर.पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीदों के परिवार के लिए जयपुर के पूर्व राजपरिवार ने भी आर्थिक सहायता की घोषणा की है. जयपुर रॉयल फैमिली के सदस्य पूर्व राजमाता पद्मिनी देवी और पूर्व राजकुमारी दीया कुमारी ने पुलवामा की आतंकी घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है और दुख की इस घड़ी में हर संभव सहायता की बात कही हैं.
पुलवामा आतंकी हमले में शहीद परिवारों को जयपुर राजपरिवार देगा आर्थिक मदद
पद्मिनी देवी और दीया कुमारी फाउंडेशन की ओर से पुलवामा हमले के शहीदों के परिवारजनों के लिए दो - दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की हैं. ये आर्थिक सहायता राजस्थान के पांचों शहीदों के परिवारों को दी जाएगी.
पद्मिनी देवी और दीया कुमारी फाउंडेशन की ओर से पुलवामा हमले के शहीदों के परिवारजनों के लिए दो - दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की हैं. ये आर्थिक सहायता राजस्थान के पांचों शहीदों के परिवारों को दी जाएगी. दीया कुमारी के अनुसार जयपुर के शाही परिवार का सशस्त्र बलों के साथ हमेशा से गहरा लगाव रहा है और हम देश की सुरक्षा में इनके योगदान की बेहद सराहना करते हैं. गौरतलब है कि स्वर्गीय महाराजा सवाई भवानी सिंह भी भारतीय सेना में थे और वर्ष 1971 के भारत-पाक युद्ध के लिये उन्हें वीरता पुरस्कार, महावीर चक्र प्रदान किया गया था.
ये हैं पांच शहीद
भरतपुर के जीत राम, शाहपुरा के रोहिताश लांबा, कोटा के हेमराज मीणा, धौलपुर के भागीरथी सिंह और राजसमंद के नारायण लाल गुर्जर. इसके अतिरिक्त हमले में घायल हुए राजस्थान के सीआरपीएफ जवानों को भी वित्तीय सहायता दी जाएगी.