जयपुर. राजधानी में लगातार बढ़ती चेन स्नेचिंग की वारदातों पर लगाम लगाने के लिए और बदमाशों पर नकेल कसने के लिए जयपुर पुलिस अब ट्रेडिशनल पुलिसिंग के साथ-साथ मॉडर्न पुलिसिंग का भी सहारा ले रही है. ट्रेडिशनल पुलिसिंग और मॉडर्न पुलिसिंग के एक साथ प्रयोग के चलते जयपुर पुलिस को कई सफलताएं भी हाथ लगी है और कई शातिर चेन स्नेचर पुलिस की गिरफ्त में आए हैं. हालांकि चेन स्नेचिंग की वारदातें अभी भी जयपुर पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बनी हुई है.
राजधानी में बदमाशों पर लगाम लगाने के लिए ट्रेडीशनल पुलिसिंग पर जोर दे रही पुलिस
जयपुर में पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ रही चेन स्नेचिंग की वारदातों को लेकर पुलिस ने भी अब आरोपियों तक पहुंचने में तकनीक का इस्तेमाल शुरू किया है. इसके जरिए ट्रेडिशनल पुलिसिंग पर खासा ध्यान देते हुए पुलिस कुछ बदमाशों तक पहुंच पाने में भी सफल हो पाई है.
यदि बात की जाए जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के ईस्ट जिले की तो गत दिनों में करीब 12 से अधिक चेन स्नेचर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जा चुके हैं. इन बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए जयपुर पुलिस द्वारा ट्रेडिशनल पुलिसिंग और मॉडर्न पुलिसिंग का सहारा लिया गया है. ट्रेडिशनल पुलिसिंग के तहत शहर के तमाम होटलों व धर्मशालाओं की चेकिंग की गई.
इसके साथ ही शहर के बाहरी इलाकों में अवैध रूप से खंडहर मकानों व जमीनों पर कब्जा करके रह रहे लोगों की तलाशी भी ली गई. वहीं मॉडर्न पुलिसिंग के तहत नई तकनीक के सहारे पुलिस बदमाशों की लोकेशन ट्रेस आउट कर उन तक पहुंची. इस नए प्रयोग के चलते अनेक शातिर बदमाशों की गैंग पुलिस के हत्थे चढ़ सकी है. अब इसमें देखना होगा कि जयपुर पुलिस की नई पहल महिलाओं की चेन तोड़ने वाले बदमाशों पर लगाम लगाने में किस हद तक सफल हो पाती है.