राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

History sheeter arrested : धाक जमाने के लिए पिस्तौल की नोक पर अपहरण करने वाला 6161 गैंग का सरगना हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

जयपुर की मुहाना थाना पुलिस और डीएसटी साउथ टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अपहरण के मामले में एक हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है. रविवार को पुलिस ने कोटपूतली निवासी 6161 गैंग के सरगना हिस्ट्रीशीटर प्रदीप रावत को गिरफ्तार किया.

History sheeter arrested
History sheeter arrested

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 29, 2023, 8:43 PM IST

जयपुर.राजधानी जयपुर की मुहाना थाना पुलिस और डीएसटी साउथ टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अपहरण के मामले में एक हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है. रविवार को पुलिस ने कोटपूतली निवासी 6161 गैंग के सरगना हिस्ट्रीशीटर प्रदीप रावत को गिरफ्तार किया. साथ ही बताया गया कि आरोपी धाक जमाने के लिए पिस्तौल की नोक पर अपहरण की वारदात को अंजाम दिया था. वहीं, कार्रवाई के दौरान पुलिस ने आरोपी के चंगुल से दो अपह्रत युवकों को भी आजाद करवाया.

जानें पूरा मामला :जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसफ ने बताया कि बीते 27 अक्टूबर को मुहाना थाना इलाके में एक फ्लैट में अपने दोस्त से मिलने आए दो युवकों का हथियार की नोक पर अपहरण हुआ था. मामले को गंभीरता से लेते हुए एडिशनल पुलिस कमिश्नर कैलाश चंद बिश्नोई और डीसीपी साउथ योगेश गोयल के निर्देशन में स्पेशल टीम का गठन किया गया. मुहाना थाना पुलिस और डीएसटी साउथ की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस की टीम ने तकनीकी सहायता से सूचना एकत्रित करते हुए 6161 गैंग के सरगना हिस्ट्रीशीटर प्रदीप रावत उर्फ प्रदीप गुर्जर को गिरफ्तार किया. गैंग के सरगना प्रदीप रावत और राजेश रावत ने अपने साथियों के साथ मिलकर पिस्तौल की नोक पर संजय और सुभाष को स्कॉर्पियो गाड़ी में डालकर अपहरण कर लिया था.

इसे भी पढ़ें -कोटा रेंज का टॉप हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, 71 हजार का है इनामी बदमाश

आरोपी के खिलाफ पहले से दर्ज हैं 19 मामले : पुलिस के मुताबिक आरोपी प्रदीप रावत उर्फ प्रदीप गुर्जर ने 6161 गैंग के नाम से आपराधिक गैंग बना रखी है. प्रदीप रावत गैंग का मुख्य सरगना है और कोटपूतली थाने का हिस्ट्रीशीटर है. गैंग के सरगना प्रदीप रावत के खिलाफ राजस्थान के विभिन्न थानों में मारपीट, लूट, डकैती, राजकार्य में बाधा, हत्या का प्रयास, अवैध मादक पदार्थों की तस्करी और अवैध हथियारों के करीब 19 प्रकरण दर्ज हैं.

वर्चस्व के लिए अपहरण :गैंग के सरगना प्रदीप रावत ने अपनी गैंग का वर्चस्व स्थापित करने और डराने धमकाने के लिए बल्लू बालाज गैंग के सदस्य होने के शक में दोनों युवकों का अपहरण किया था. आरोपी ने अपहरण करने के बाद दोनों युवकों को जयपुर शहर से दूर कोटपूतली के आगे ले जाकर मारपीट की और वीडियो भी बनाएं. गैंग के सरगना प्रदीप रावत के अन्य साथियों की तलाश की जा रही है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details