जयपुर.राजधानी जयपुर की मुहाना थाना पुलिस और डीएसटी साउथ टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अपहरण के मामले में एक हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है. रविवार को पुलिस ने कोटपूतली निवासी 6161 गैंग के सरगना हिस्ट्रीशीटर प्रदीप रावत को गिरफ्तार किया. साथ ही बताया गया कि आरोपी धाक जमाने के लिए पिस्तौल की नोक पर अपहरण की वारदात को अंजाम दिया था. वहीं, कार्रवाई के दौरान पुलिस ने आरोपी के चंगुल से दो अपह्रत युवकों को भी आजाद करवाया.
जानें पूरा मामला :जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसफ ने बताया कि बीते 27 अक्टूबर को मुहाना थाना इलाके में एक फ्लैट में अपने दोस्त से मिलने आए दो युवकों का हथियार की नोक पर अपहरण हुआ था. मामले को गंभीरता से लेते हुए एडिशनल पुलिस कमिश्नर कैलाश चंद बिश्नोई और डीसीपी साउथ योगेश गोयल के निर्देशन में स्पेशल टीम का गठन किया गया. मुहाना थाना पुलिस और डीएसटी साउथ की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस की टीम ने तकनीकी सहायता से सूचना एकत्रित करते हुए 6161 गैंग के सरगना हिस्ट्रीशीटर प्रदीप रावत उर्फ प्रदीप गुर्जर को गिरफ्तार किया. गैंग के सरगना प्रदीप रावत और राजेश रावत ने अपने साथियों के साथ मिलकर पिस्तौल की नोक पर संजय और सुभाष को स्कॉर्पियो गाड़ी में डालकर अपहरण कर लिया था.