राजस्थान

rajasthan

जयपुर: नगर निगम ने शहर के एक पार्क को बंद किया, कहा- स्थानीय लोगों की डिमांड है

By

Published : Jul 26, 2020, 3:32 AM IST

जेडीए और नगर निगम द्वारा राज्य सरकार के निर्देशों की पालना करते हुए शहर के सभी पार्कों को दो पारियों में खोला जा रहा है. लेकिन, ग्रेटर नगर निगम उद्यान उपायुक्त ने हनुमान नगर विस्तार के भोमिया पार्क को बंद करने का आदेश जारी किया है.

Jaipur Municipal Corporation, corona news, जयपुर खबर, पार्क बंद
जयपुर नगर निगम ने शहर के एक पार्क को बंद किया

जयपुर.राजधानी में कोरोना संक्रमण का प्रभाव शायद एक ही पार्क तक सीमित है. यही वजह रही होगी कि उद्यान उपायुक्त ने हनुमान नगर विस्तार कॉलोनी के भूमिया पार्क को बंद किए जाने के आदेश जारी किए हैं. इस पार्क को कोरोना का हवाला देते हुए बंद किया गया है.

जयपुर नगर निगम ने शहर के एक पार्क को बंद किया
जेडीए और नगर निगम द्वारा राज्य सरकार के निर्देशों की पालना करते हुए शहर के सभी पार्कों को दो पारियों में खोला जा रहा है. साथ ही पार्क में आने वाले लोगों को मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने के भी निर्देश दिए गए हैं. यही नहीं निगम प्रशासन पार्कों में कोरोना नियमों की पालना नहीं करने वालों से जुर्माना राशि भी वसूल कर रहा है.

इन सबके बीच शनिवार को ग्रेटर नगर निगम उद्यान उपायुक्त ने हनुमान नगर विस्तार के भोमिया पार्क को बंद करने का आदेश जारी किया है. दरअसल, इस पार्क में आसपास के इलाकों से भी लोग घूमने आ रहे हैं. वहीं, कॉलोनी वासियों के अनुसार भीड़ के कारण संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है. ऐसे में कॉलोनी वासी पार्क को बंद रखना चाहते हैं. जबकि, आसपास के इलाकों के लोग इसे खुलवाना चाह रहे हैं.

ये भी पढ़ें:अलवर में टूटे कोरोना के सारे रिकॉर्ड, प्रदेश में पहले स्थान पर पहुंचा अलवर, कुल आंकड़ा 2764

इस संबंध में निगम अधिकारी ने तर्क दिया है कि कॉलोनी वासियों ने जिला कलेक्टर और नगर निगम को पार्क बंद करने के लिए ज्ञापन दिया था. आपसी विवाद में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति ना बिगड़े इसलिए पार्क को बंद किया गया है. बहरहाल, राज्य सरकार ने एक तरफ पार्कों को खोलने और बंद करने का समय बढ़ाया है, वहीं दूसरी तरफ नगर निगम ने शहर के इस पार्क को कोरोना का हवाला देते हुए बंद किया है. ऐसे में शहर का सिर्फ एक पार्क बंद करना लोगों की समझ से परे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details