जयपुर.जयपुर डिस्कॉम का जून महीने से स्पॉट बिलिंग की तैयारी में हैं लेकिन कर्मचारी संगठन इसका विरोध कर रहे हैं. प्रांतीय विद्युत मंडल मजदूर फेडरेशन के संयुक्त महामंत्री और प्रोक्ता डीडी शर्मा ने जयपुर डिस्कॉम अधिकारियों द्वारा मौखिक रूप से कर्मचारियों को दिए जा रहे इन निर्देशों पर नाराजगी जताई है.
जयपुर डिस्कॉम जून महीने से शुरू कर सकता है स्पॉट बिलिंग शर्मा ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण के चलते बिजली कंपनियों के 80 से अधिक कर्मचारी शहीद हो गए फिर भी बिजली प्रशासन अपने कर्मचारी और अभियंताओं के प्रति कोई चिंता नहीं रखता. आलम यह है कि अब तक सभी बिजली कर्मचारियों को कोरोना का वैक्सिनेशन भी नहीं कराया गया और नाटक कर्मचारियों के परिजनों को अनुग्रह राशि तक का भुगतान नहीं हुआ.
ये भी पढ़ें :समाजसेवी हाजी रफत के जनाजे में शामिल हुए हजारों लोग, भाजपा ने गहलोत सरकार पर लगाया तुष्टीकरण का आरोप
ऐसे में बिजली कर्मचारी और आम उपभोक्ताओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए डिस्कॉम को जून महीने में भी बिजली के औषध बिरही जारी करना चाहिए ताकि संक्रमण के खतरे से कर्मचारी और उपभोक्ता दोनों बचे रहे. शर्मा ने कहा कि अजमेर डिस्कॉम ने तो ऊर्जा सचिव दिनेश कुमार के आदेश से मई माह में एवरेज बिल कराएं और उसी आदेश का हवाला देते हुए अजमेर डिस्कॉम ने जून माह की बिलिंग भी एवरेज कराने के आदेश जारी कर दिए लेकिन जयपुर डिस्कॉम प्रशासन आमजन और कर्मचारियों की परवाह किए बिना मौखिक आदेश देकर ही कर्मचारियों पर सपोर्ट बिलिंग का दबाव बना रहा है जो गलत है.