जयपुर. सांगानेर सदर थाना पुलिस ने कॉलेज छात्र का दिनदहाड़े अपहरण की वारदात का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. घटना के पीछे की कहानी चौंकाने वाली है. शनिवार को सवाई माधोपुर निवासी आरोपी लोकेश जांगिड़ और रामेश्वर गुर्जर को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों ने पीड़ित के साथ मारपीट करके लूट की थी. आरोपी गैंग की तरह काम करते थे. आरोपियों से वारदात और अन्य सहयोगियों के बारे में पूछताछ की जा रही है.
डीसीपी साउथ योगेश गोयल के मुताबिक 13 दिसंबर को वाटिका रोड पर दो युवको के अपहरण और मारपीट करके लूट करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई. आरोपी लोकेश जांगिड़ को गिरफ्तार किया गया है, साथ ही वारदात के षड्यंत्रकारी रामेश्वर गुर्जर को भी गिरफ्तार किया गया है. रामेश्वर गुर्जर पीड़ित का दोस्त है. वारदात को सच्ची घटना बताने के लिए रामेश्वर गुर्जर ने पीड़ित के साथ खुद का भी अपहरण करवाया था.
पढ़ें :ट्रैक्टर चोरी की वारदात का पर्दाफाश, सरगना समेत 7 आरोपी गिरफ्तार, चोरी के ट्रैक्टर बरामद
यह था पूरा मामला : 13 दिसंबर को शाम 5:00 बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि दो लड़कों को एक सफेद रंग की कार में वाटिका रोड से कुछ लोग उठाकर ले गए हैं. सूचना पर पुलिस की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंच कर जानकारी जुटाई. मौके पर मौजूद मिले युवक मनीष सैनी ने बताया कि वह, उसके दोस्त रामेश्वर गुर्जर और सत्यनारायण मीणा तीनों एक मोटरसाइकिल पर बैठकर कमरे पर जा रहे थे. रास्ते में एक कार ने कट मारकर ब्रेक लगाया. इस दौरान तीनों दोस्त मोटरसाइकिल से गिर गए. कार के अंदर से दो-तीन लोग उतरे, जिन्होंने रामेश्वर गुर्जर और सत्यनारायण मीणा के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. दोनों को जबरदस्ती पकड़ कर गाड़ी में डालकर ले गए. घटना की जानकारी के अनुसार पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की.
पुलिस ने घेराबंदी करके कार को पकड़ा : मामले की गंभीरता को देखते हुए स्पेशल टीम का गठन किया गया. पुलिस ने लाखना-बालावाला रोड पर वारदात के उपयोग में ली गई कार को घेराबंदी करके रोक लिया, लेकिन आरोपी रात के अंधेरे का फायदा उठाकर कार छोड़कर भाग गए. कार में बैठे दोनों अपहृत युवकों को पुलिस ने सुरक्षित बरामद किया. मौके से कार के साथ ही कार के अंदर आरोपियों का मोबाइल और देशी पिस्टल को जब्त कर लिया गया. दोनों अपहृत युवकों ने थाने पहुंच कर अज्ञात अपहरण कर्ताओं के खिलाफ अपहरण और मारपीट करके पैसे लूटने का मामला दर्ज करवाया.
कार किराए पर लेकर की थी वारदात : पुलिस की टीम ने कार के रजिस्ट्रेशन के आधार पर मालिक की जानकारी जुटाई. कार एक एजेंसी से किराए पर लेने की जानकारी सामने आई. जांच करने पर पता चला कि कार को आरोपी लोकेश जांगिड़ ने किराए पर ली थी. आरोपी लोकेश जांगिड़ को गिरफ्तार करके पूछताछ की गई. पूछताछ करने पर सामने आया की घटना का षड्यंत्र रामेश्वर गुर्जर ने बनाया था. लोकेश गुर्जर, बंटी बना और रामेश्वर गुर्जर आपस में दोस्त हैं.
दोस्त ने करवाई थी अपहरण की प्लानिंग : रामेश्वर गुर्जर ने अपने साथी क्लासमेट सत्यनारायण की आर्थिक स्थिति मजबूत होने और कॉलेज से अपने रूम पर आने का टाइम शेयर करके वारदात को करवाया था. खुद का भी सत्यनारायण के साथ अपहरण करवाने की प्लानिंग करवाई थी. रामेश्वर गुर्जर के बताएं अनुसार सत्यनारायण और रामेश्वर का अपहरण किया गया था. आरोपियों ने सत्यनारायण के ऑनलाइन बैंकिंग से पैसे ट्रांसफर करवा लिए थे. रामेश्वर गुर्जर की वारदात में भूमिका पाई जाने पर रामेश्वर को भी गिरफ्तार कर लिया गया.
रामेश्वर गुर्जर की कॉल डिटेल प्राप्त की गई. रामेश्वर गुर्जर की लगातार आरोपियों से बातचीत होना सामने आया. रामेश्वर गुर्जर ने पीड़ित बनाकर अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, लेकिन पुलिस की जांच पड़ताल में रामेश्वर गुर्जर के खिलाफ अपराध प्रमाणित पाया गया. वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.