राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जल शक्ति मंत्रालय की ओर से जोधपुर और जयपुर रेलवे स्टेशन को मिला स्वच्छ महोत्सव पुरस्कार

जल शक्ति मंत्रालय की ओर से स्वच्छ महोत्सव पुरस्कार के लिए चुने गए संपूर्ण भारत के सर्वाधिक स्वच्छ स्टेशनों में जोधपुर रेलवे स्टेशन को प्रथम और जयपुर रेलवे स्टेशन को द्वितीय पुरस्कार मिला है. स्वच्छ महोत्सव पुरस्कार शुक्रवार को केंद्रीय जनशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने प्रदान किया.

Swachh Mahotsav award, स्वच्छ महोत्सव पुरस्कार

By

Published : Sep 7, 2019, 4:15 AM IST

जयपुर.दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक टीपी सिंह को स्वच्छ महोत्सव पुरस्कार प्रदान किया गया. इस अवसर पर जयपुर मण्डल रेल प्रबंधक मंजूषा जैन और जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक गौतम अरोड़ा भी मौजूद रहे. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि जोधपुर और जयपुर स्टेशनों पर विगत समय में स्वच्छता के लिए किए गए कार्यों और पर्यावरण संरक्षण में विशेष योगदान रहा. इस योगदान के लिए स्वच्छ महोत्सव पुरस्कार प्रदान किया गया है.

जयपुर और जोधपुर रेलवे स्टेशन को मिला स्वच्छ महोत्सव पुरस्कार

जोधपुर स्टेशन और जयपुर स्टेशन ने पिछले वर्ष थर्ड पार्टी स्वच्छता सर्वे में संपूर्ण भारतीय रेलवे स्टेशनों में पहला और दूसरा स्थान प्राप्त किया था. इसके साथ ही जयपुर स्टेशन ग्रीन बिल्डिंग काउंसलिंग ऑफ इंडिया द्वारा ग्रीन रेटिंग में प्लैटिनम रेटेड स्टेशन है. संपूर्ण भारत में केवल जयपुर और सिकंदराबाद स्टेशन ही प्लैटिनम रेटेड स्टेशन है. जयपुर स्टेशन क्वालिटी सर्किल फोरम ऑफ़ इंडिया हैदराबाद की ओर से पहला 5-S प्रमाणित स्टेशन है.

जोधपुर स्टेशन पर स्वच्छता के साथ-साथ पर्यावरण को संरक्षित करने के कार्यों और ऊर्जा संरक्षण के कार्यों को बढ़ावा दिया गया है. जोधपुर स्टेशन को आईएसओ 14001 प्रमाणीकरण सर्टिफिकेट भी प्रदान किया गया है. साथ ही स्टेशन पर संबंधित विषयों की जानकारी प्रदान करने के लिए वेबसाइट भी विकसित की गई है.

पढे़ें- डीजीपी पहुंचे बहरोड़...कहा- बदमाशों को पकड़ने का प्रयास जारी

वहीं जयपुर स्टेशन को पिछले वर्ष ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी द्वारा राष्ट्रीय उर्जा संरक्षण पुरस्कार में सर्टिफिकेट ऑफ मेरिट पुरस्कार प्रदान किया गया था. जयपुर स्टेशन ग्रीन बिल्डिंग काउंसलिंग ऑफ इंडिया के द्वारा जल संरक्षण पुरस्कार प्राप्त करने वाला पहला स्टेशन है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details