जयपुर.दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक टीपी सिंह को स्वच्छ महोत्सव पुरस्कार प्रदान किया गया. इस अवसर पर जयपुर मण्डल रेल प्रबंधक मंजूषा जैन और जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक गौतम अरोड़ा भी मौजूद रहे. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि जोधपुर और जयपुर स्टेशनों पर विगत समय में स्वच्छता के लिए किए गए कार्यों और पर्यावरण संरक्षण में विशेष योगदान रहा. इस योगदान के लिए स्वच्छ महोत्सव पुरस्कार प्रदान किया गया है.
जोधपुर स्टेशन और जयपुर स्टेशन ने पिछले वर्ष थर्ड पार्टी स्वच्छता सर्वे में संपूर्ण भारतीय रेलवे स्टेशनों में पहला और दूसरा स्थान प्राप्त किया था. इसके साथ ही जयपुर स्टेशन ग्रीन बिल्डिंग काउंसलिंग ऑफ इंडिया द्वारा ग्रीन रेटिंग में प्लैटिनम रेटेड स्टेशन है. संपूर्ण भारत में केवल जयपुर और सिकंदराबाद स्टेशन ही प्लैटिनम रेटेड स्टेशन है. जयपुर स्टेशन क्वालिटी सर्किल फोरम ऑफ़ इंडिया हैदराबाद की ओर से पहला 5-S प्रमाणित स्टेशन है.