जयपुर.प्रदेश के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय जयपुर एयरपोर्ट का संचालन अब जल्द ही निजी हाथों में होगा और इसके लिए MOU भी जल्द सौंपा जा सकता है. कुछ महीने पहले केंद्र सरकार ने 6 एयरपोर्ट के निजीकरण के लिए अनुमति दी थी. जिसमें से तीन एयरपोर्ट का पहले ही एमओयू दिया जा चुका है. इसमें अहमदाबाद, लखनऊ और बेंगलुरु एयरपोर्ट शामिल है. इनके निजीकरण की मंजूरी अडानी ग्रुप को पहले ही मिल चुकी है.
वहीं अब जयपुर एयरपोर्ट के निजीकरण को लेकर भी एक बड़ी खबर आ रही है. बता दें जनवरी में जयपुर एयरपोर्ट के निजीकरण का समझौता हो सकता है. वित्तीय वर्ष 2020-21 से जयपुर एयरपोर्ट का संचालन निजी कंपनी के हाथों में सौंपा जा सकता है. बता दें कि अडानी ग्रुप ने 50 साल के लिए सबसे अधिक बोली लगाकर जयपुर एयरपोर्ट को अपने हाथों में लिया है. केंद्र में कैबिनेट की मंजूरी के बाद निजीकरण की प्रक्रिया तेज हो गई थी. ऐसे में अब जयपुर एयरपोर्ट को अडानी ग्रुप को सौंपने के लिए जल्दी ही एमओयू भी साइन हो जाएगा. इसी के साथ कंपनी एयरपोर्ट अथॉरिटी को निश्चित राशि का भुगतान करेगी.