राजस्थान

rajasthan

By

Published : May 2, 2023, 5:15 PM IST

ETV Bharat / state

फैक्ट्रियों से लोहा चुराने वाली गैंग का पर्दाफाश, तीन महिलाओं सहित 5 गिरफ्तार

राजधानी जयपुर में विश्वकर्मा औद्योगिक इलाके में फैक्ट्रियों से लोहा चुराने वाली गैंग का खुलासा करते हुए विश्वकर्मा थाना पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं.

iron theft gang busted in Jaipur, 5 arrested
फैक्ट्रियों से लोहा चुराने वाली गैंग का पर्दाफाश, तीन महिलाओं सहित 5 गिरफ्तार

जयपुर. राजधानी जयपुर में विश्वकर्मा औद्योगिक इलाके में फैक्ट्रियों से लोहा चुराने वाली गैंग का खुलासा करने में पुलिस को सफलता मिली है. इनमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं. इनके कब्जे से चुराया हुआ 150 किलो लोहा भी पुलिस ने बरामद किया है.

डीसीपी (पश्चिम) वंदिता राणा ने बताया कि विश्वकर्मा थाने में 29 अप्रैल को मुकेश गुप्ता ने एक मामला दर्ज करवाया था. इसमें उन्होंने बताया कि गोवर्धन स्टील के नाम से उनकी फर्म विश्वकर्मा औद्योगिक क्षेत्र में रोड नंबर 17 पर है. जहां लोहे की प्लेट्स गोदाम के बाहर पड़ी रहती है. हर एक प्लेट का वजन 150-200 किलो होता है. जिसे अज्ञात चोर 28 अप्रैल की रात को चुराकर ले गया है. इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कार जांच शुरू की.

पढ़ेंःतेल मिल से सरसों व अन्य सामान चुराने वाले दो गिरफ्तार, चोरी का माल और गाड़ी बरामद

लोडिंग टैंपो में डालकर ले गए थे लोहे की प्लेटःमामला दर्ज कार पुलिस ने जांच शुरू की और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की. इससे सामने आया कि तीन महिलाओं और दो पुरुष मिलकर लोहे की प्लेट को एक लोडिंग टैंपो में डालकर ले गए हैं. सूचना के आधार पर पुलिस ने पहले वारदात में प्रयुक्त लोडिंग टैंपो को जब्त कर चालक विजय साहू को गिरफ्तार किया. जानकारी के आधार पर कच्ची बस्ती हरमाड़ा निवासी तारा सांसी, बीना सांसी और सपना सांसी को गिरफ्तार किया है. चोरी का लोहा खरीदने के आरोप में पुलिस ने कबाड़ का काम करने वाले तंवर सिंह को भी गिरफ्तार किया है.

पढ़ेंःIOC Pipeline से तेल चोरी करने वाली अंतरराज्यीय गैंग के 5 सदस्य गिरफ्तार

लोहा बीनने के बहाने महिलाएं करती हैं रैकीःपुलिस की प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया है कि इस वारदात को अंजाम देने वाली तारा सांसी, बीना सांसी और सपना सांसी सुबह जल्दी औद्योगिक क्षेत्र में सड़कों पर बिखरा लोहा बीनने का काम करती हैं. इस दौरान वे फैक्ट्रियों के बाहर पड़े सामान की रैकी करती हैं. टैंपो चालक इसमें उनकी मदद करता है और रोज इन महिलाओं को घर से फैक्ट्री एरिया में अलग-अलग जगह छोड़ देता है. ताकि वे अलग-अलग इलाकों में रैकी कर सके. रैकी के बाद वे मौका देखकर महिलाएं और टैंपो चालक आकार लोहे का सामान टैंपो में डालकर ले जाते और लोहा कबाड़ी को बेच देते.

ABOUT THE AUTHOR

...view details