राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मंत्री रघु शर्मा ने की प्रदेश भर में 'सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0' की शुरुआत

जयपुर में सोमवार को सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 अभियान की शुरुआत की गई. इस अभियान की शुरूआत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने की.

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा, jaipur latest news, सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 अभियान
सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 की हुई शुरुआत

By

Published : Dec 2, 2019, 5:22 PM IST

जयपुर. प्रदेश में सोमवार से सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 अभियान की शुरुआत की गई. दरअसल, यह अभियान केंद्र सरकार की ओर से चलाया जा रहा है. यहां नियमित टीकाकरण से वंचित रह गए बच्चों और गर्भवती महिलाओं को अभियान के तहत टीके लगाए जा रहे हैं.

प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने सोमवार को इस अभियान की शुरुआत की है. इस मौके पर मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि प्रदेश में मिशन इंद्रधनुष अभियान का शुभारंभ वर्ष 2015 में किया गया था और इस अभियान के दौरान 2 साल तक के टीकाकरण से वंचित बच्चों और गर्भवती महिलाओं को टीके लगाए जाएंगे.

सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 की हुई शुरुआत

पढ़ें- शस्त्र अधिनियम में संशोधन पर बोले सतीश पूनिया, कहा- केंद्र ने व्यवहारिक रूप से आकलन कर ही लिया होगा निर्णय

उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में अभी तक करीब 88% टीकाकरण का काम लगभग पूरा हो चुका है और सरकार ने तय किया है कि इस अभियान को शत प्रतिशत पूरा किया जाए. जिसके बाद पहले चरण में 2 दिसंबर से, दूसरे चरण में 6 जनवरी से, तीसरे चरण में 3 फरवरी से और चौथे चरण में 2 मार्च से पूरे सप्ताह चिकित्सा विभाग की ओर से टीकाकरण का यह अभियान चलाया जाएगा. हाल ही में इसे लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश के चिकित्सा मंत्री के साथ चर्चा की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details