कोटपूतली (जयपुर). वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की दूसरी लहर के गहराते हुए संकट के बीच जयपुर रेंज के आईजी हवासिंह घुमरिया मंगलवार को कोटपूतली पहुंचे. इस दौरान घुमरिया ने यहां कोरोना गाइडलाइन की पालना का जायजा लिया. उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ कस्बे के बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग की व्यवस्थाएं देखी. साथ ही स्थानीय पुलिस-प्रशासन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
आईजी घुमरिया प्रदेश से लगती हरियाणा सीमा के गोनेड़ा चेक पोस्ट पर भी निरीक्षण के लिए पहुंचे. उन्होंने चेक पोस्ट पर मौजुद पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों को इस बात की सख्त हिदायत दी कि दूसरे राज्यों से आने वाला कोई भी व्यक्ति बिना अपनी कोरोना जांच रिपोर्ट दिखाए राजस्थान में प्रवेश नहीं करें. उन्होंने कहा कि पुलिस राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे जन अनुशासन पखवाड़े की सख्ती से पालना सुनिश्चित करेगी. इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.