जयपुर.आरएएस प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को 'कमिश्नर की क्लास' में नि:शुल्क कोचिंग दी जाएगी. इस क्लास के लिए शुरुआत में 100 बच्चों को नि:शुल्क कोचिंग मिलेगी. जिसके चलते 100 अभ्यर्थियों का चयन कॉलेज आयुक्तालय कर रहा है.
आईएएस अधिकारी RAS अभ्यर्थियों को देंगे नि:शुल्क कोचिंग कॉलेज आयुक्तालय ने सोमवार को एक परीक्षा का आयोजन किया था. जिसमें आरएएस परीक्षा और अन्य प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले करीब 211 अभ्यर्थियों का सामान्य ज्ञान, हिंदी और अंग्रेजी में निबंध के प्रश्न पूछे गए थे. इस परीक्षा के आधार पर 100 बच्चों का चयन किया जाएगा. कमिश्नर की क्लास 12 फरवरी से शुरू होगी. जिसमें कॉलेज कमिश्नर और आईएएस अधिकारी प्रदीप कुमार बोरड़ खुद दफ्तर से समय निकालकर अभ्यर्थियों की क्लास लेंगे.
कमिश्नर बोरड़ ने बताया, कि शिक्षा संकुल में ही स्कूल ऑफ आर्ट्स की बिल्डिंग में सुबह 9:30 बजे से 2 बजे तक नि:शुल्क कोचिंग दी जाएगी. ये कोचिंग 600 घंटे तक चलेगी. जिसमें प्रयास किया जाएगा, कि जब भी परीक्षा हो, उसमें अभ्यर्थी बेहतर परफॉर्म कर सकें और अभ्यर्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके.
पढ़ें- विधानसभा में गूंजेगा 'टिड्डी टेरर' और किसान कर्जमाफी का मुद्दा, विधायकों ने लगाए हजारों सवाल
बोरड़ ने बताया, कि इससे पहले वे झुंझुनूं में 'कमिश्नर की क्लास' के नाम से नि:शुल्क शिक्षा दे चुके हैं. बोरड़ ने खुद कलेक्टर रहते हुए 6 महीनों में एक हजार बच्चों को कोचिंग दी थी. जिनका परिणाम भी अच्छा रहा. बोरड़ ने बताया, कि उस कोचिंग से 50 अभ्यर्थियों ने आरएएस मैन्स का एग्जाम दिया हुआ है. जिनका रिजल्ट आना बाकी है. बोरड़ ने बताया, कि आरएएस एग्जाम की 600 घंटों की कोचिंग होती है, जो यहां पर अभ्यर्थियों को दी जाएगी.