जयपुर. थानागाजी में हुई दुष्कर्म की घटना पर सियासत भी जारी है. भाजपा लगातार इस मामले में प्रदेश की गहलोत सरकार पर हमला बोल रही है तो जवाब में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने भी अपना बयान दिया है. लेकिन भाजपा पर हमला बोलते समय धारीवाल ने यह तक कह डाला कि दुष्कर्म की घटनाएं तो उनके राज में भी हुई थी और उनके राज में जितने दुष्कर्म हुए उसे जोड़ कर देख लो तो पता चल जाएगा कि कानून-व्यवस्था का सत्यानाश तब कितना हुआ था. धारीवाल ने यह भी कहा कि पीएम मोदी के राज में कानून व्यवस्था का जितना सत्यानाश हुआ, देश के इतिहास में आज तक नहीं हुआ.
यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के यह कैसे बोल ! - शांति धारीवाल
अलवर के थानागाजी में एक युवती के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले पर जारी सियासत के बीच अब गहलोत सरकार के मंत्री शांति धारीवाल ने अजीब बयान दिया है. मंत्री धारीवाल ने भाजपा के आरोपों पर पलटवार करते हुए भाजपा सरकार के शासन में हुए दुष्कर्म की घटनाओं और मौजूदा सरकार में हुए अपराध की घटनाओं की तुलना तक कर डाली. साथ ही यह भी कह डाला कि क्या उनके राज में कभी दुष्कर्म नहीं हुए, तुलना करके देख लो. वहीं जवाब में भाजपा नेत्री सुमन शर्मा ने मंत्री धारीवाल को नसीहत दी की ये कोई कंपटीशन का विषय नहीं है, लिहाजा वह जनता से माफी मांगे.
यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने दुष्कर्म की घटनाओं और अपराधों के मामले में भाजपा और मोदी सरकार को आईना दिखाने की कोशिश की तो जवाब में भाजपा ने भी गहलोत के इस मंत्री पर जुबानी हमला बोल दिया. राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ भाजपा नेत्री सुमन शर्मा ने कहा कि धारीवाल को शर्म आनी चाहिए कि इतने संवेदनशील मामलों को भी वह इतने हल्के स्तर पर लेते हैं और प्रतिस्पर्धा की बात करते हैं, जो घोर निंदनीय है. सुमन शर्मा ने कहा कि अपने बयान के लिए धारीवाल को प्रदेश की बहन-बेटियों से माफी मांगनी चाहिए.
बहरहाल, मामला सामूहिक दुष्कर्म का है, लेकिन इस पर अब सियासत हावी हो चुकी है. यही कारण है कि राजनेता अपने बयानों के जरिए इस मामले को लेकर एक-दूसरे पर कटाक्ष करने से भी बाज नहीं आते और थानागाजी सामूहिक दुष्कर्म प्रकरण में इन दिनों यही हो रहा है.