राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुरः दिनभर की तपन के बाद हुई बूंदाबांदी, मौसम विभाग ने जारी की ये चेतावनी

जयपुर में गुरुवार दिनभर बादलों की आंख मिचौली के बाद देर शाम बूंदाबांदी हुई. साथ ही राज्य के कई इलाकों में बुधवार रात में हुई बारिश से दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई. मौसम विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में अगले तीन दिन तक अलर्ट जारी किया गया है, जिसके तहत यहां पर आंधी-बारिश के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं.

अगले तीन दिन में आंधी के साथ बारिश के संकेत

By

Published : Jun 13, 2019, 10:16 PM IST

जयपुर.राजधानी में दिनभर बादलों की आवाजाही के बाद देर शाम छुटपुट बूंदाबांदी हुई. साथ ही राज्य के कई इलाकों में रात में हुई बारिश से दिन व रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई, जिसके चलते गुरुवार दोपहर 12 बजे के बाद जयपुर में तापमान करीब 6 डिग्री तक गिरावट के साथ 35 डिग्री रहा. साथ ही हवाओं की रफ्तार भी 18 किमी प्रति घंटा रही. हालांकि चुरू में पारा 40 डिग्री पर रहा.

पिंकसिटी में दिनभर की तपन के बाद छुटपुट बूंदाबांदी

वहीं मौसम विभाग ने पूर्वी राजस्थान के अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, डूंगरपुर, जयपुर, झुंझुनू, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक और उदयपुर के साथ पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, जोधपुर, नागौर, पाली और श्रीगंगानगर में अगले तीन दिन तक आंधी के साथ बारिश और बादल गरजने की चेतावनी जारी की है. साथ ही कहा है कि यहां 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल भी सकती हैं.

वहीं बांसवाड़ा, डूंगरपुर, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर और पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर व जालौर के लिए तो ऑरेंज अलर्ट यानि सतर्क रहने की चेतावनी जारी की गई है. धौलपुर में आंधी बारिश की चेतावनी नहीं है तो जालौर में शनिवार को आंधी बादल गरजने की चेतावनी दी गई है. मौसम विभाग के अनुसार राज्य में धूल भरी आंधी के साथ बादल गरज सकते हैं और तेज हवा भी चल सकती है. साथ ही हल्की से मध्यम बरसात भी हो सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details