राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Hanuman Chalisa in Jaipur : 1100 मंदिरों में हनुमान चालीसा का पाठ, प्रशासन को चेतावनी, यहां जानिए पूरा मामला

राजधानी जयपुर में मंगलवार को एक साथ 1100 मंदिरों में हनुमान चालीसा का पाठ हुआ, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. इस सामूहिक पाठ का आयोजन जयपुर बचाओ संघर्ष समिति की ओर से किया गया था. साथ ही आयोजकों ने इस पाठ के जरिए जयपुर प्रशासन को बड़े आंदोलन की चेतावनी भी दी.

Hanuman Chalisa in Jaipur
Hanuman Chalisa in Jaipur

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 18, 2023, 7:03 AM IST

Updated : Oct 18, 2023, 7:12 AM IST

जयपुर.छोटी काशी मंगलवार को हनुमान चालीसा की चौपाइयों से गुंजायमान हो उठी. यहां 1100 मंदिरों में भगवान श्री राम और हनुमान जी के जयकारों के साथ हनुमान चालीसा का पाठ हुआ. जयपुर बचाओ संघर्ष समिति के आह्वान पर आयोजित इस हनुमान चालीसा के पाठ में बड़ी संख्या में सनातनी जुटे और भगवान हनुमान से प्रशासन को सद्बुद्धि देने की कामना की. साथ ही प्रशासन को आगाह किया कि 29 सितंबर को हुई घटना की निष्पक्ष जांच व निर्दोषों को रिहा करने जैसी 8 सूत्री मांगे नहीं मानी गई तो जयपुर बड़े आंदोलन के लिए तैयार होगा.

1100 मंदिरों में हुआ हनुमान चालीसा का पाठ : संत-महंतों के सान्निध्य में सर्व समाज के प्रबुद्ध लोगों की उपस्थिति में राजधानी के 1100 मंदिरों में हनुमान चालीसा का पाठ हुआ. इसमें मातृ शक्ति और युवा शक्ति ने बढ़-चढकर हिस्सा लिया. कुछ मंदिरों में स्थानीय लोगों ने राम दरबार की सजीव झांकी भी सजाई तो कहीं भजन और देश भक्ति गीतों की प्रस्तुतियां दी गईं. इस दौरान संतों ने रामधुनी का जाप कराया.

इसे भी पढ़ें -Rajasthan Politics : हनुमान चालीसा के पोस्टर हटाने पर भड़की भाजपा, सीपी जोशी बोले- सीएम एक धर्म पर मेहरबान क्यों?

प्रशासन को सद्बुद्धि देने की कामना : संत अमरनाथ महाराज ने कहा कि हनुमान चालीसा का पाठ पुस्तक में देखते हुए करना चाहिए. वहीं, जयपुर बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक राजकुमार गुप्ता ने बताया कि हनुमान चालीसा पाठ के जरिए प्रशासन को सद्बुद्धि आए, ऐसी प्रार्थना की गई. साथ ही कामना की, कि प्रशासन संघर्ष समिति की आठों मांगों को जल्द मानकर कार्रवाई करे. साथ ही उन्होंने यह स्पष्ट किया कि जयपुर की शांति व्यवस्था से किसी प्रकार का कोई समझौता नहीं किया जाएगा और आगे प्रशासन को आगाह करते हुए बड़े आंदोलन की भी चेतावनी दी.

प्रशासन के सामने रखी 8 मांगें : इस दौरान विभिन्न स्थानों पर हुए हनुमान चालीसा पाठ में संतों और समाज के प्रबुद्ध लोगों ने प्रदेश में तुष्टिकरण का मुद्दा उठाया. साथ ही कहा कि परकोटे में 29 सितंबर को हुई घटना के बाद जयपुर में असामाजिक तत्वों ने तोड़फोड़ व आगजनी की, जिसके विरोध में 4 अक्टूबर को बड़ी चौपड़ पर दिए गए धरने के बाद जयपुर बचाओ संघर्ष समिति ने प्रशासन के सामने आठ मांगें रखी थी. उस पर अभी तक कार्रवाई नहीं होना अपने आप में शर्मनाक है.

इन मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु :गोविंद देवजी मंदिर, खोले के हनुमान जी, घाट के बालाजी, काले हनुमानजी, सांगानेरी गेट हनुमान जी, हाथोज के दक्षिणमुखी बालाजी, पापड़ के हनुमान जी, चिंताहरण काले हनुमानजी, दहलावास बालाजी और ढेहर के बालाजी सहित विभिन्न मंदिरों में हुए सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े.

Last Updated : Oct 18, 2023, 7:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details