जयपुर. राजधानी में आई अचानक बारिश ने मौसम को सुहावना बना दिया है. यहां तेज बारिश के साथ कुछ इलाकों में ओले भी गिरे. जयपुर में आज सुबह से ही मौसम ठंडा नजर आ रहा था. फिर धूल भरी आंधी चली. बाद में तेज बारिश शुरू हो गई है. जिसके बाद शहर के तापमान में गिरावट नजर आई.
जयपुर में तेज बारिश के साथ कई इलाकों में गिरे ओले - thunderstorms
शहर में लगातार तापमान बढ़ने से लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा था. मंगलवार को अचानक मौसम ने करवट ले लिया और शहर में हुई बारिश ने लोगों को गर्मी से काफी हद तक राहत दी.
आसमान में छाए काले बादल
बात करें मौसम विभाग की तो मौसम विभाग ने 2 दिन पहले संकेत दे दिए थे की देश के कई इलाकों में धूल भरी आंधी चलेगी तो कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी होने के संकेत है. शहर में देर रात से ही कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी भी शुरू हो गई थी और बूंदाबांदी का दौर अभी तक जारी है. अचानक बारिश होने से जहां पहले तापमान 40 के नीचे नहीं जा रहा था तो वहीं अब बारिश के होने से तापमान 25 डिग्री पर आकर थम गया है. जिसके बाद लोगों को गर्मी से राहत महसूस होना शुरु हो गई है.