राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नेता प्रतिपक्ष भूले शब्दों की मर्यादा, राजनीतिक व्यवस्था में भूल गए मुख्यमंत्री के पद की गरिमा - Conflicting statement of Gulabchand Kataria

नागरिकता संशोधन एक्ट के समर्थन में हुए भाजपा के विरोध प्रदर्शन और सभा के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया शब्दों की मर्यादा भूल गए. उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री के लिए तू तकारे और औकात जैसे शब्दों का प्रयोग कर डाला. वहीं, मुख्यमंत्री के लिए उनका इस तरह का संबोधन चर्चा का विषय बना हुआ है.

नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, Gulabchand Kataria
नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया

By

Published : Dec 20, 2019, 9:32 PM IST

जयपुर. प्रदेश के दिग्गज राजनेताओं में शुमार नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया शुक्रवार को शब्दों की मर्यादा ही भूल गए. मौका था नागरिकता संशोधन एक्ट के समर्थन में हुए भाजपा के विरोध प्रदर्शन और सभा का. जहां कटारिया ने सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री गहलोत का अपने निशाने पर लिया.

नेता प्रतिपक्ष भूले शब्दों की मर्यादा

इस दौरान जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल कटारिया ने मुख्यमंत्री के लिए किया उसे उसे सुनकर हर कोई हैरान था. बीजेपी के वरिष्ठ नेता कटारिया ने जब बोलना शुरू किया तो उन्होंने मुख्यमंत्री के लिए तू तकारे और औकात जैसे शब्दों का प्रयोग कर मर्यादाओं को तार-तार कर डाला.

पढ़ें-CAA के समर्थन में बीजेपी के प्रदर्शन से जुड़े पोस्टरों से पूर्व CM राजे की फोटो गायब

सभा को संबोधित करते हुए कटारिया ने देश के विभाजन के समय पाकिस्तान में हिंदुओं की 23% आबादी जो अब घटकर 2011 की जनगणना में मात्र 1% रह गई उसका भी जिक्र किया. साथ ही बांग्लादेश और अफगानिस्तान में रह रहे हिंदू और सिख परिवारों की दुर्दशा को भी बयां किया.

इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार के नागरिकता संशोधन एक्ट के निर्णय को ऐतिहासिक करार देते हुए सभा में मौजूद तमाम कार्यकर्ताओं को इसे आम जनता तक ले जाने की अपील भी की. लेकिन जिन शब्दों का इस्तेमाल कटारिया ने किया उसकी चर्चा पार्टी के प्रबुद्ध पदाधिकारियों के बीच बनी रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details