जयपुर. सरकार ने गुर्जरों के तेज होते आंदोलन को देखते हुए खांका तैयार कर लिया है. मंत्री अशोक चंदना की बात से तो ये ही लग रहा है. क्योंकि कल यानि मंगलवार को गुर्जर आरक्षण पर चर्चा के लिए दिन भर सीएमओ में बैठकों का दौर चला. दोपहर में कोर कमेटी की बैठक बुलाई गई. बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, विधानसभा अध्यक्ष डॉ.सीपी जोशी, मंत्री उदयलाल आंजना के अलावा गुर्जर विधायक जितेंद्र सिंह, अशोक चांदना, शकुंतला रावत, जीआर खटाना शामिल हुए. इसके बाद शाम को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक बुलाई गई. इसमें गुर्जर आरक्षण व सवर्ण आरक्षण के मुद्दे को लेकर करीब 2 घंटे तक चर्चा हुई. जिसके बाद सरकार के मंत्री अशोक चंदना का बयान आया कि समस्या बड़ी है. लेकिन बुधवार को आरक्षण को लेकर बड़ा एलान होगा. जिसके बाद से रास्ते तो खुलेंगे ही साथ ही हर समस्या का समाधान हमेशा के लिए हो जाएगा.
माना जा रहा है कि सरकार विधानसभा में आज आरक्षण को लेकर बड़ा ऐलान कर सकती है. साथ ही विधानसभा में 10 प्रतिशत सवर्ण आरक्षण के साथ 5 प्रतिशत गुर्जर आरक्षण देने का संकल्प पत्र पारित किया जा सकता है. देर रात तक इस मामले को लेकर आईएएस नीरज के. पवन ने सवाई माधोपुर में गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला से मुलाकात कर इस पर मंथन किया.
कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला जब से आंदोलन पर बैठे हैं. तब से लगातार कहते आए हैं कि जब केंद्र सवर्णों को 10 दिन में आरक्षण दे सकती है. तो प्रदेश सरकार क्यों नहीं दे सकती. कर्नल अब आर-पार की लड़ाई के मूड में नजर आर रहे है. उन्होंने कल कहा था कि अब तक 72 लोग इस आरक्षण में मर चुके है, और मरेंगे तो गम नहीं. लेकिन अब आरक्षण लेकर ही पटरियों से उठेंगे.
गुर्जर आंदोलन से रोडवेज को 40 लाख का नुकसान