राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गुर्जर आंदोलन 6वां दिन: विधानसभा में आज गुर्जर आरक्षण देने का संकल्प पत्र हो सकता है पारित...कर्नल अब भी समर्थकों के साथ पटरियों पर...

राजस्थान में चल रहे गुर्जर आंदोलन का आज छठवां दिन है. प्रदेश में मंगलवार को पांचवें दिन भी गुर्जर पटरियों और सड़कों पर जमे रहे. माना जा रहा है कि विधानसभा में आज सरकार आरक्षण को लेकर बड़ा ऐलान कर सकती है. कल सरकार के मंत्री अशोक चंदना ने साफ तौर पर कहा था कि बुधवार को आरक्षण को लेकर बड़ा ऐलान होगा.

गुर्जर आंदोलन का 6वां दिन

By

Published : Feb 13, 2019, 1:31 PM IST

जयपुर. सरकार ने गुर्जरों के तेज होते आंदोलन को देखते हुए खांका तैयार कर लिया है. मंत्री अशोक चंदना की बात से तो ये ही लग रहा है. क्योंकि कल यानि मंगलवार को गुर्जर आरक्षण पर चर्चा के लिए दिन भर सीएमओ में बैठकों का दौर चला. दोपहर में कोर कमेटी की बैठक बुलाई गई. बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, विधानसभा अध्यक्ष डॉ.सीपी जोशी, मंत्री उदयलाल आंजना के अलावा गुर्जर विधायक जितेंद्र सिंह, अशोक चांदना, शकुंतला रावत, जीआर खटाना शामिल हुए. इसके बाद शाम को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक बुलाई गई. इसमें गुर्जर आरक्षण व सवर्ण आरक्षण के मुद्दे को लेकर करीब 2 घंटे तक चर्चा हुई. जिसके बाद सरकार के मंत्री अशोक चंदना का बयान आया कि समस्या बड़ी है. लेकिन बुधवार को आरक्षण को लेकर बड़ा एलान होगा. जिसके बाद से रास्ते तो खुलेंगे ही साथ ही हर समस्या का समाधान हमेशा के लिए हो जाएगा.

माना जा रहा है कि सरकार विधानसभा में आज आरक्षण को लेकर बड़ा ऐलान कर सकती है. साथ ही विधानसभा में 10 प्रतिशत सवर्ण आरक्षण के साथ 5 प्रतिशत गुर्जर आरक्षण देने का संकल्प पत्र पारित किया जा सकता है. देर रात तक इस मामले को लेकर आईएएस नीरज के. पवन ने सवाई माधोपुर में गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला से मुलाकात कर इस पर मंथन किया.

गुर्जर आंदोलन का 6वां दिन

कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला जब से आंदोलन पर बैठे हैं. तब से लगातार कहते आए हैं कि जब केंद्र सवर्णों को 10 दिन में आरक्षण दे सकती है. तो प्रदेश सरकार क्यों नहीं दे सकती. कर्नल अब आर-पार की लड़ाई के मूड में नजर आर रहे है. उन्होंने कल कहा था कि अब तक 72 लोग इस आरक्षण में मर चुके है, और मरेंगे तो गम नहीं. लेकिन अब आरक्षण लेकर ही पटरियों से उठेंगे.

गुर्जर आंदोलन से रोडवेज को 40 लाख का नुकसान


गुर्जर आंदोलन के चलते दो दिनों में रोडवेज को 40 लाख रुपए का नुकसान हुआ है. क्योंकि रोडवेज की 240 से अधिक बसों का संचालन नहीं हो पा रहा है. इसके कारण 4 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए है. सवाईमाधोपुर से धौलपुर , हिंडौन से करौली,कोटपूतली से नीमकाथाना व दौसा से आगरा मार्ग पर बसें बंद हैं.

आंदोलन का पर्यटन पर भी बुरा असर


पिछले 5 दिनों से चल रहे गुर्जर आंदोलन का असर अब प्रदेश में टूरिज्म पर भी दिखने लगा है. मंगलवार को टूरिस्टों की संख्या में 50 फीसदी की गिरवाट आई. दो दिन पहले तक ये आंकड़ा 20-30 फीसदी तक ही गिरा था. दरअसल रणथंभौर नेशनल पार्क पहुंचने के लिए रेल और सड़क मार्ग बाधित है. जिसके चलते टूरिज्म पर असर पड़ रहा है.

यूनिवर्सिटी ने परीक्षाएं की स्थगित


गुर्जर आंदोलन के चलते राजस्थान यूनिवर्सिटी ने बुधवार से शुरू होने वाली मुख्य परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है. बुधवार से बीए नॉन कॉलेज की परीक्षाएं शुरू होनी थी. जिसमें 1.40 लाख छात्र- छात्राएं हिस्सा ले रहे थे. फिलहाल आंदोलन को देखते हुए यूनिवर्सिटी ने अभी आगे की तारीख घोषित नहीं की है.18 फरवरी से होने वाली सभी परीक्षाएं तारीख में अभी कोई परिवर्तन नहीं किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details