राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर : सरकारी कॉलेज की प्रवेश प्रक्रिया 1 जून से...अभ्यर्थी 15 जून तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन - प्रवेश

प्रदेश के 252 महाविद्यालयों में एक जून से प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो जाएगी जो 15 जून तक चलेगी. प्रदेश के सभी महाविद्यालयों में अभ्यर्थी कॉलेज आयुक्तालय की वेबसाइट पर जाकर 1 जून से प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है.

government admission will start in june

By

Published : May 27, 2019, 8:21 PM IST

जयपुर. प्रदेश के 252 महाविद्यालयों में एक जून से प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो जाएगी जो 15 जून तक चलेगी. प्रदेश के सभी महाविद्यालयों में अभ्यर्थी कॉलेज आयुक्तालय की वेबसाइट पर जाकर 1 जून से प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

राजस्थान के महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन होने के बाद आवेदन पत्रों की जांच की जाएगी. पहली मेरिट लिस्ट 18 जून तक निकाली जाएगी. प्रवेश प्रक्रिया खत्म होने के साथ ही कॉलेज आयुक्तालय के सामने 1 जुलाई से सत्र शुरू करने की चुनौती रहेगी. इस चुनौती को पूरा करने के लिए सोमवार को रूसा और कॉलेज आयुक्त ने शिक्षा संकुल में उदयपुर और अजमेर रीजन के 50 सरकारी कॉलेज के प्रिंसिपल और नोडल अधिकारियों की बैठक ली.

सरकारी कॉलेज की प्रवेश प्रक्रिया 1 जून से, 1 जुलाई से सत्र शुरू करना चुनौती

सोमवार को उच्च शिक्षा के लिए राष्ट्रीय उच्च शिक्षा अभियान (रूसा) के तहत प्रदेश की कॉलेजों को सत्र 2018-19 के लिए मिले बजट की समीक्षा बैठक आयोजित की गई. उच्च शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए कॉलेज प्राचार्यों से विचार लिए जा रहे हैं, जिसको लेकर कॉलेज शिक्षा आयुक्त प्रदीप कुमार बोरड़ ने बताया कि क्वालिटी एजुकेशन को लेकर प्रदेश के 100 कॉलेजों को 22 करोड़ रुपए रूसा के तहत केंद्र सरकार द्वारा पिछले सत्र में दिए गए, जिसका बहुत अच्छा परिणाम भी देखने को मिला.

इस बैठक में नए सत्र को 1 जुलाई से शुरू करने के भी निर्देश दिए गए हैं, साथ ही बोरड़ ने बताया कि प्रदेश के सभी सरकारी कॉलेजों के प्राचार्य से मिलकर कॉलेज के टाइम टेबल तय किए जा रहे हैं. साथ ही यह भी तय किया जा रहा है कि किस दिन कौन से विषय की पढ़ाई करवाई जाएगी, ताकि विद्यार्थी कॉलेज पहुँचने से पहले उस विषय की तैयारी करके कॉलेज में प्रवेश करें. सरकारी कॉलेज में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए सरकार द्वारा शुरू किए गए प्रतियोगिता दक्षता कक्षाओं को सुचारू करने और नियमित करने की बैठक में निर्देश दिए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details